Translate

उद्यानिकी प्रशिक्षण समापन कार्यकम का हुआ आयोजन।

@GopalSh93408187

झारखंड/ साहिबगंज

   उद्यान विभाग द्वारा बोरियों प्रखंड में उद्यानिकी प्रशिक्षण का समापन कार्यकम आज आयोजित किया गया। इस क्रम में वित्तीय वर्ष 2023 24 उद्यान विकास योजना अंतर्गत जेएसएलपीएस आईटीसी कृषक पाठशाला द्वारा चयनित क किसानों के बीच प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, साल, खुरपी, कुदाल देकर सम्मानित किया गया।


वहीं बरहरवा प्रखंड में राज्य बागवानी मिशन योजना अंतर्गत उद्यानिकी प्रशिक्षण का भी शुभारंभ किया गया।


 इस दौरान आईटीसी से विवेक कुमार उद्यान मित्र मंटू रजक बागवान मित्र राजेंद्र शाह आदिवासी महिला कल्याण परिषद रांची से अंकित कुमार प्रशिक्षक नीतिका तिर्की साहिल खान एवं सखी मंडल के दीदी एवं अन्य किसान उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments