@GopalSh93408187
झारखंड/ साहिबगंज
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त सह अध्यक्ष (डीएमएफटी) की अध्यक्षता में खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) अंतर्गत शासी परिषद ( न्यास परिषद) की बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त राम निवास यादव ने न्यास परिषद समिति के सदस्यों का स्वागत किया एवं कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में न्यास परिषद की यह द्वितीय बैठक है। जहां जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के क्रियाकलापों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं विभिन्न योजनाओं के प्रस्ताव को उपायुक्त ने सदस्यों के साथ साझा किया।
उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य है की जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से विकास कार्य को धरातल पर लाया जा सके। उसने कहा कि आप सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं समन्वय से ही जिले में विकास कार्य को सुनिश्चित किया जा रहा है। बैठक में विधायक व पदाधिकारी
इन इन बिंदुओं पर हुई चर्चा एवं पारित योजनाओं की अधिकतम स्थिति की समीक्षा।
बैठके के दौरान मुख्य रूप से पूर्व में आयोजित की बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा।
दिनांक 15.05.2023 को संपन्न जिला खनिज टास्क फोर्स की शासी परिषद की बैठक में पारित योजनाओं के अध्ययन स्थिति कि समीक्षा।
जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट (DMFT) साहेबगंज अंतर्गत वित्तीय वर्ष |2023-24 में प्रबंधकीय समिति से पारित एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की शासी परिषद से घटनोत्तर स्वीकृति।
जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट (DMFT) साहेबगंज अंतर्गत वित्तीय वर्ष | 2023-24 में प्रबंधकीय समिति से पारित योजनाओं को शासी परिषद में स्वीकृति हेतु प्रस्तावः
DMFT अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कार्यान्वयन हेतु नये योजनाओं की पर चर्चा।
जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट (DMFT) साहेबगंज अंतर्गत आय - व्यय / कार्य योजना निर्माण एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
गत न्यास परिषद (शासी परिषद) की बैठक में माननीय सांसद, राजमहल लोकसभा क्षेत्र द्वारा बताया गया कि प्रखण्ड बरहरवा एवं राजमहल में ट्रकों / वाहनों द्वारा चाईना क्ले के ढुलाई के दौरान आसपास के वातावरण में धुलकण फैलने के कारण आम जनता को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, तथा माननीय विधायक राजमहल विधानसभा क्षेत्र द्वारा बताया साहेबगंज प्रखण्ड के साक्षरता मोड़ से सुभाष चौक तक तथा राजमहल प्रखण्ड के नवगाछी से नया बाजार मोड़ तक पानी छिड़काव कराये जाने का निर्देश दिया था।
इस संबंध में बताया गया कि पत्थर प्रेषण करने वाले वाहनों ट्रिपल से ढककर परिचालन आदि दिए गए निर्देशों का दृढ़ता से अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों से माह मई 2023 से माह अगस्त 2023 तक कुल 146 वाहनों पर दण्ड शुल्क आरोपित किया गया है। वहीं माह मई 2023 से माह अगस्त 2023 तक कुल 2,66,000 रुपए की दण्ड की वसूली की गई है।
जब कि विधायक, राजमहल विधानसभा द्वारा बताया गया कि प्रखण्ड उधवा, राजमहल एवं साहेबगंज में वाहनों की गति सीमा अत्यधिक होने के कारण आये दिन बहुत सारी दुर्घटना होती रहती है।
इस पर जिला परिवहन पदाधिकारी, साहेबगंज को निदेश दिया गया था कि इन| क्षेत्रों में स्पीड लिमिट कायम करवाने हेतु अग्रतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
जहां बताया गया कि जिलान्तर्गत स्पीड लिमिट कायम करवाने हेतु विभिन्न मार्गों पर स्पीड लिमिट के लिए संभावित क्षेत्रों में गति सीमा नियंत्रित करने हेतु गति सीमा से संबंधित साइन बोर्ड लगाने का कार्य कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से अनुरोध किया गया है।
बालू डंपिंग से संबंधित निर्देशों के संबंध में बताया गया कि डम्पिंग हेतु स्टॉक लायसेंस के लिये पूर्व में ही प्रखण्ड स्तर पर बालू के डम्पिंग हेतु स्टॉक गई है एवं बालू की निलामी हेतु जिला में समाचार पत्र के माध्यम से विज्ञप्ति प्रकाशित करा दी
गयी है।
बैठक के दौरान डीएमएफटी की साषी परिषद की बैठक में पारित योजनाओं अद्धतन स्थिति की समीक्षा के क्रम में योजनाओं के चयन हेतु ग्राम सभा का आयोजन, प्रशासनिक स्वीकृति, प्राक्कलन राशि पर चर्चा नगर पंचायत स्तर पर बोर्ड से पारित कराकर प्राक्कलन स्थित तैयार करने शादी पर चर्चा एवं विचार व्यक्त किया गया। इस संबंध में योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया।
जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट (DMFT) साहेबगंज अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रबंधकीय समिति स स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की शासी परिषद से घटनोत्तर स्वीकृति हेतु प्रस्ताव पर चर्चा किया गया। जिसमें मुख्यत
जिला में इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य । आई0टी0आई0 साहेबगंज के सामने के हिस्से में गेट और गार्ड रूम के साथ चहारदिवारी का निर्माण कार्य । साहेबगंज जिला में 200 ml pp Bottle में Sterilized Flavoured Milk (Energy Drink उत्पादन हेतु Sterilized Machine का अधिष्ठापन । जमुनादास बालिका उच्च विद्यालय (सेंट्रल स्कूल साहेबगंज कैम्पस), साहेबगंज में ऑडिटोरियम हॉल का निर्माण । +2 एस0एस0डी0 उच्च विद्यालय, बरहेट में ऑडिटोरियम, ग्रामीण विकास हॉल का निर्माण। विशेष प्रमण्डल, साहेबगंज । कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय, बोरियो में ऑडिटोरियम,ग्रामीण विकास हॉल का निर्माण । कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय, पतना में ऑडिटोरियम ग्रामीण विकास हॉल का निर्माण।
इस बीच जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट (DMFT) साहेबगंज अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रबंधकीय समिति से पारित योजनाओं को शासी परिषद में स्वीकृति हेतु प्रस्ताव के विषय में भी चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। जिसमे मुख्यत
जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट (DMFT) साहेबगंज अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रबंधकीय समिति से पारित योजनाओं को शासी परिषद में स्वीकृति हेतु प्रस्ताव:-
साहेबगंज जिला के 45 भवनहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में भवन निर्माण।
जिले के 46 सरकारी विद्यालयों में आधार भूत संरचना (चहारदिवारी / शौचालय / किचन शेड / डेस्क - बेंच / अतिरिक्त कक्ष) का निर्माण।
जिले के सरकारी विद्यालयों में ESE Lightening Arrestor का अधिष्ठापन कार्य
जिले में डी एडिक्शन सेंटर की स्थापना हेतु पुराना नवोदय विद्यालय का मरम्मती कार्य ।
डाकिया योजना में व्यवहृत होने वाले बैग का जिले में सखी मण्डल द्वारा निर्माण हेतु राइस बैग उत्पादन।
बोरियो प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत बड़ा तौफिर अन्तर्गत ग्राम - नीरापाड़ा में जोसेफ मराण्डी के घर से बगीचा तक गार्डवाल निर्माण ।
साहेबगंज जिला में एक ट्रॉमा सेंटर का निर्माण ।
प्रखण्ड बरहेट अन्तर्गत ” बरमसिया पंचायत अंतर्गत ग्राम केशकूपी लखिया पट्टा विद्यालय से लेकर
चंद्रगोड़ा के पी०सी०सी० सड़क तक सड़क निर्माण" ।
साहेबगंज प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत मखमलपुर उत्तर में उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालबथानी के भवन का मरम्मति।
इस क्रम में डीएमएफटी अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कार्यान्वयन हेतु नये योजनाओं की स्वीकृति पर चर्चा ।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड- 19 महामारी के रोकथाम एवं शीघ्र जांच हेतु सदर अस्पताल, साहेबगंज में अधिष्ठापित वायरोलॉजी लैब के संचालन हेतु संविदा के आधार पर नियुक्त कर्मियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 तक कार्य करने हेतु पूर्व में ही स्वीकृति प्रदान किया गया है । वर्त्तमान में कोविड महामारी का कोई प्रभाव प्रकाश में नहीं है। ऐसी स्थिति में लैब में कार्यरत कर्मियों को अगले वित्तीय वर्ष (2024-25) से सदर सेंट्रल लैब में प्रतिनियुक्त करने पर चर्चा |
केन्द्रीय विद्यालय साहेबगंज के अस्थाई विद्यालय भवन, शौचालय, परिसर आदि की मरम्मति कार्य ।
ट्राफिक पुलिस पिकेट का निर्माण ।
नवोदय विद्यालय, साहेबगंज के प्रांगण में शेड का निर्माण ।
नवोदय विद्यालय साहेबगंज परिसर में स्टेडियम का निर्माण 200 मीटर ट्रैक के साथ ।
नवोदय विद्यालय साहेबगंज में पार्किंग शेड का निर्माण |
सीएचसी बरहरवा में लैब हेतु 03 कमरा एवं शौचालय निर्माण ।
राजस्थान इन्टर विद्यालय साहेबगंज में एक हॉल का निर्माण ।
साहेबगंज जिला में आदिवासी समूहों के बच्चों में कुपोषण से मुक्ति हेतु AASULIC योजना का कार्यान्वयन पर चर्चा की गई।
वही माननीय विधायक गण एवं जनप्रतिनिधियों ने जनता से जुड़ी समस्याएं समिति के समक्ष प्रस्तुत की जहां सभी ने अपने-अपने अनुभव भी साझा किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में आ रही समस्याओं के निदान हेतु आग्रह किया।
बैठक में उपायुक्त के अलावे बोरियों विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोबिन हेंब्रम, जिला परिषद के अध्यक्ष मोनिका किस्कू, पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी खनन पदाधिकारी, माननीय सांसद एवं माननीय विधायक के प्रतिनिधि विभिन्न पंचायत से आए मुखिया, प्रमुख, परियोजना पदाधिकारी रितु मन्ना, अखिल द्विवेदी, गौरव चंद्रवंशी डाटा एनालिस्ट पंकज कुमार समस्त पीएमयू सेल एवं अन्य उपस्थित थे।
0 Comments