CRPF 7th बटालियन द्वारा 15वीं जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत 20 युवक/युवतियों को उत्तराखंड- देहरादून भेजा गया
गिरीडीह - शुक्रवार को जिले के 10 जनजातीय युवक एवं 10 जनजातीय युवतियों को सीआरपीएफ के 7th बटालियन द्वारा नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से सीआरपीएफ के अधिकारी तथा महिला कांस्टेबल की निगरानी में गाइड लाइन के अनुरूप उत्तराखंड देहरादून रवाना किया गया । इस मौके पर जा रहे युवक, युवतियों को आवश्यक कीट भी उपलब्ध कराया गया। मौके पर मौजूद सीआरपीएफ के 7th बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी श्री सिद्धार्थ ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के तहत देहरादून जा रहे युवक, युवतियों को भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की विशेषता बताया तथा इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा उचित दिशा निर्देश भी दिए। मौके पर श्री सिद्धार्थ ने पत्रकारों को बताया कि भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत युवक, युवतियों को अन्य प्रदेश भेजा जाता है । जहां जाकर ये सब वहां के रहन सहन, परिवेश, बोलचाल, काम धंधे संस्कृति आदि की जानकारी प्राप्त करते हैं और पुनः अपने घर लौटकर अपने गांव, समाज में इसकी जानकारी शेयर करते हैं । ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा दूसरे प्रदेशों की रहन सहन उद्योग धंधे खान पान आदि की समुचित जानकारी प्राप्त कर सके। आज के हुए इस कार्यक्रम के दौरान 7th बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी श्री शिद्दार्थ के अलावा उप कमांडेंट नवीन विश्वकर्मा, अच्छे लाल सिंह यादव के साथ साथ नेहरू युवा केंद्र गिरीडीह के अधिकारी एवं सीआरपीएफ 7th बटालियन के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
0 Comments