गोड्डा की बेटी तनीषा का 67वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा सेवा में चयन
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में गोड्डा की बेटी
तनीषा कुमारी का चयन वेलफेयर ऑफिसर के पद पर हुआ है. तनीषा गोड्डा के नामी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र कुमार के छोटे भाई सत्येन्द्र कुमार की पुत्री हैं. बचपन से ही होनहार स्टूडेंट रही तनीषा की स्कूलिंग रांची के ब्रिजफोर्ड स्कूल से हुई और ग्रेजुएशन रांची विश्वविद्यालय से जीवविज्ञान विषय से किया जहां यूनिवर्सिटी टॉपर होने पर गोल्ड मेडल प्राप्त की. बीपीएससी संयुक्त परीक्षा में कुल 799 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है जिसमें तनीषा का रैंक 646 आया है. तनीषा के पिता सत्येन्द्र कुमार झारखंड सरकार में उप सचिव हैं जबकि दादा स्व. योगेन्द्र प्रसाद साहा सिकटिया टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल के रिटायर्ड प्रिंसिपल थे. वेलफेयर ऑफिसर पद पर चयनित होकर तनीषा ने परिवार और समाज का नाम रौशन किया है.
0 Comments