Translate

झारखंड विधानसभा के आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति के सभापति डॉक्टर इरफान अंसारी की अध्यक्षता में बोकारो सर्किट हाउस के सभागार में जिले के सभी पदाधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की

■ योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निदेश- माननीय सभापति...

■ झारखंड विधानसभा के आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति के सभापति डॉक्टर इरफान अंसारी की अध्यक्षता में बोकारो सर्किट हाउस के सभागार में जिले के सभी पदाधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की

■ केंद्र प्रायोजित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया

================================

बोकारो :- आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2023 को झारखंड विधानसभा के आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति के सभापति डॉक्टर इरफान अंसारी की अध्यक्षता में बोकारो सर्किट हाउस के सभागार में जिले के सभी पदाधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ति श्री जी, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री शैलेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा सहित अन्य उपस्थित थे।

■ केंद्र प्रायोजित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया-

बैठक में माननीय सभापति डॉक्टर इरफान अंसारी द्वारा विभिन्न विभागों के योजनाओं की प्रगति, राजस्व संग्रह व विकास योजनाओं की समीक्षा तथा केंद्र प्रायोजित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने समीक्षा के क्रम में सभी विभागीय पदाधिकारी को आंतरिक संसाधन से राजस्व में बढ़ोतरी पर बल दिया । साथ ही बैठक के दौरान सभी विभागों से रिपोर्ट भी प्राप्त किया, जिसका अध्ययन करने के बाद समिति द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए जाएंगे ताकि जिले में विकास कार्य तेज गति से क्रियान्वित हो। उन्होंने योजनाओं को ससमय पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया।

बैठक से पूर्व उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास द्वारा माननीय सभापति का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया।

बैठक के दौरान सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments