Translate

झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन तथा गिरिडीह सदर विधायक सुदी वय कुमार सोनू ने पीरटाड प्रखंड मुख्यालय मे लाभुकों के बीच परि संपत्ति का वितरण किया

झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन तथा गिरिडीह सदर विधायक सुदी वय कुमार सोनू ने पीरटाड प्रखंड मुख्यालय मे लाभुकों के बीच परि संपत्ति का वितरण किया

गिरिडीह ---- पीरटांड प्रखंड के मुख्यालय में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं परिवहन विभाग मंत्री चंपई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए । गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ परिसंपत्ति का वितरण किया एवं उनके प्रयासों की तारीफ की । आगामी योजनाओं को भी आगे स्वीकृत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया एवं विभाग द्वारा लाभुकों के बीच लोन एवं अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया । मौके पर टुंडी विधायक मथुरा महतो एवं झामुमो जिला अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा पीरटांड प्रखंड के सभी अगुवा साथी एवं जिला समिति के कुछ साथी उपस्थित हुए । इसी बीच माननीय मंत्री मांझी हड़ाम समूह से भी मिले एवं उनकी व्यथा को जानने का प्रयास किया । कार्यक्रम के पश्चात मधुबन मोड में तिलका मांझी की प्रतिमा निर्माण का शिलान्यास किया ।

Post a Comment

0 Comments