Translate

बेलडीह में बैठक कर माले नेता ने किया ऐलान

उपेंद्र गोस्वामी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 1 नवंबर को होगा बेंगाबाद थाने का घेराव

बेलडीह में बैठक कर माले नेता ने किया ऐलान

गिरिडीह --- विगत 24 अक्टूबर, विजयादशमी की रात्रि 8 बजे बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेलडीह निवासी, 40 वर्षीय उपेंद्र गोस्वामी की गांव के ही कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के युवकों द्वारा, उसकी बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध किए जाने पर चाकू तथा अन्य धारदार हथियार से नृशंसता पूर्वक हत्या कर दिया गया था। उक्त मामले में आज माले नेता सह पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव की अगुवाई में वहां एक मीटिंग संपन्न हुई । जिसमें मौजूद स्थानीय जिप सदस्य केदार हाजरा, स्थानीय मुखिया नरसिंह नारायण देव, सामाजिक कार्यकर्ता बालेश्वर यादव उर्फ बाली, पंचायत समिति सदस्य भुनेश्वर यादव, माले नेता फोदार सिंह, शंकर यादव आदि की मौजूदगी में एक मत होकर 5 दिनों के भीतर अपराधियों के गिरफ्तारी नहीं होने पर 1 नवंबर को बेंगाबाद थाने का व्यापक घेराव करने का ऐलान किया गया।इसके पूर्व वहां मौजूद माले नेताओं, पंचायत प्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया और हर संभव मदद की बात कही। वहीं बैठक के दौरान मृतक के प्रति 1 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई। यहां अपने वक्तव्य में माले नेता श्री यादव ने कहा कि, अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। उनके भीतर पुलिस प्रशासन का भय कम हो रहा है। इस घटना में संलिप्त अपराधियों ने इसके पूर्व भी यहां कई घटनाओं को अंजाम दिया है। जिसमें से एक मामले में बेलडीह निवासी सुरेश हाजरा ने बेंगाबाद थाना में विगत जून महीने में एक केस भी दर्ज किया था, लेकिन पुलिस की कार्यशैली से अपराधी बेखौफ घूमते रहे, उनका मनोबल बढ़ा और अब हत्या की घटना हो गई। उन्होंने कहा कि, दूसरी ओर इसी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के धोबन्नी गांव में हुई मारपीट की घटना में घायल एक व्यक्ति का आवेदन लेकर थाना जानेवाले अशोक दास नामक एक निर्दोष व्यक्ति को एक पक्ष के प्रभाव में आकर कल बिना जांच पड़ताल किए ही जेल भेज दिया गया। श्री यादव ने कहा कि, बेंगाबाद पुलिस के इस तरह के रवैये से आम लोगों में दहशत और अपराधियों का मनोबल बढ़ाने का काम हो रहा है । बैठक के दौरान अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मुआवजा और भरण-पोषण की व्यवस्था करने और उपेंद्र गोस्वामी के सभी बच्चों को सरकारी आवासीय विद्यालय में नामांकन करवाने आदि की भी मांग की गई । मौके पर प्रदीप यादव, संतोष गोस्वामी, विक्रम गोस्वामी, भुनेश्वर यादव, रविंद्र यादव, कमरुद्दीन अंसारी, प्रयाग ठाकुर, गिरधारी ठाकुर, डोमन महतो, अशोक यादव, अनिल यादव, दुलार यादव, शंभू दास, भेखलाल दास, रंजीत दास, संदीप यादव, अरुण यादव, राजू हाजरा, दशरथ ठाकुर, चुरामन ठाकुर, विक्रम शर्मा, सुरेंद्र गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, विकास गोस्वामी, सोनिया देवी, कुंती देवी, कारी देवी, अंजू देवी, मधु देवी, बबीता देवी, सुनीता देवी, कुसमी देवी सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments