उसरी बचाव अभियान के प्रतिनिधि मिले सदर विधायक से हुई,उसरी के अस्तित्व को बचाने के लिए हुई सकारात्मक बात
गिरिडीह सीसीएल के जीएम से भी सदर विधायक ने उसरी बचाव अभियान के बारे बात की है विषय को बताया है,प्रतिनिधि मंडल सीसीएल जीएम से करेंगे जल्द मुलाकात,विधायक के पहल पर प्रतिनिधि मंडल करेंगे जीएम से बात चीत
गिरिडीह --- उसरी बचाव अभियान संगठन के प्रतिनिधि मंडल मिले सदर विधायक से कहा उसरी को बचाने की योजना पर संज्ञान लिया जाय, वरना उसरी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा । प्रतिनिधि के तौर में माले नेता राजेश सिन्हा, आम आदमी पार्टी के नेता कृष्ण मुरारी शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राम जी यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सह वरिष्ट पत्रकार आलोक कुमार, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो की उसरी बचाव अभियान के बैठक में जेएमएम के जिला अध्यक्ष संजय सिंह भी हमेशा उपस्थित रहते है, आज भी सदर विधायक सुदीप्य सोनू को ज्ञापन देते समय वह भी उपस्थित थे, नागरिक विकास मंच सह भाजपा नेता विनय सिंह बाहर थे । इसलिए प्रतिनिधि मंडल में सामिल नही हो सके। आज प्रतिनिधि मंडल सुबह सदर विधायक के आवास हरसिंह रायडीह पहुंच कर लिखित ज्ञापन दिया । 6 सूत्री मांगों को लिखित दिया । उसरी बचाव अभियान के मेंबर और प्रतिनिधि जिले के सभी विधायक और एमपी को ज्ञापन देंगे । उसी सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए आज सदर विधायक से शुरू किया गया । ज्ञापन देने का कार्यकर्म, अभियान दशहरा को लेकर कुछ दिन बंद था, फिर से शुरू किया गया है, इस अभियान को, आम लोगो को सामने आना होगा। उसरी बचाव अभियान के प्रतिनिधियों की निम्नलिखित मांग है1- शहरी क्षेत्रों से बालू उठाव जारी है उसपर रोक लगे।
2- गंदे नाली का पानी डायरेक्ट नदी में न जाय इसके लिए नगरनिगम ड्रेनेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए
3- नदी के दोनो किनारे अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए
4- नदी के दोनो किनारे पेड़ लगवाने की बात कही
5- नदी के दोनो किनारे पैदल चलने के लिए मरीन ड्राइव बनाया जाय
6- पचंबा से लेकर दुखिया महादेव तक लगभग बीस छोटे छोटे चेकडैम बनाया जाय जिससे पानी का जाना सालो भर बना रहे।
इन तमाम विषयों को सदर विधायक ने सुना उन्होंने कहा कि विभाग के कई टेक्निकल प्रोब्लम है ।तमाम विषयों पर पहल किया जा रहा है । इसी बीच सीसीएल जीएम से सदर विधायक ने फोन पर बात कर पर्यावरण के मुद्दे पर संज्ञान में लेने को कहा । विधायक ने जीएम से कहा की जल्द उसरी बचाव अभियान के प्रतिनिधि मिलेंगे आपसे, इस बात को लेकर अभियान के प्रतिनिधि को खुशी हुई। अभियान के प्रतिनिधियों ने कहा कि आम जनता को जागरूक होना पड़ेगा,वरना नदी का अस्तित्व खतरा में है आने वाली पीढ़ी प्रश्न करेंगे समाज से इसलिए अलर्ट होना आवश्यक है,अगले दिन अभियान के प्रतिनिधि सीसीएल जीएम से करेंगे मुलाकात।
0 Comments