Translate

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर गिरीडीह विधायक की अध्यक्षता में सभी विभाग के पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गई

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर गिरीडीह विधायक की अध्यक्षता में सभी विभाग के पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गई

गिरिडीह ---- गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के नेतृत्व में नए परिषदन भवन में छठ की तैयारी को लेकर बैठक की गई । इस बैठक में हर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे । बैठक में मुख्य रूप से दीपावली के बाद शहर के हर छठ घाट में सारी सुविधाएं पूरी कराने का निर्देश हर विभाग के अधिकारियों को दिया गया । इस बाबत विधायक श्री सोनू ने बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ से सभी की आस्था जुडी हुई रहती है, यह पर्व आस्था का प्रतीक है और इसी को देखते हुए आज नए परिषदन भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद थे । बैठक में मुख्य रूप से छठ घाटों की साफ-सफाई यातायात व्यवस्था, लाइटिंग समेत श्रद्धालुओं के आगमन के लिए सड़क पर बेहतर तरीके से साफ सफाई हो इसे लेकर नगर निगम के कर्मियों को निर्देश दिया गया है । साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी छठ महापर्व के मौके पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है । उन्होंने कहा कि छठ महापर्व को बेहतर तरीके से संपन्न कराने में अभी से ही जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया और यह पहले दौर की बैठक थी । इसके बाद लगातार छठ घाटों का निरीक्षण किया जाएगा और जो भी कमियां छठ घाट में पाई जाएगी उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, ताकि छठ व्रतियों को छठ घाटों में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो । बैठक में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के अलावे उपनगर आयुक्त स्मृता कुमारी, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, नगर थाना के प्रभारी थानेदार भिखारी राम, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के अलावे सभी विभाग के अधिकारी कर्मी मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments