■ तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान रखने के लिये बच्चों की जवाबदेही के बारे में बताया गया
■ 47 प्रतिशत Bullying के केसेस किशोरावस्था में पाया जाता है- डा० प्रशान्त कुमार मिश्रा...
■ नशीले पदार्थ में सबसे ज्यादा Addiction निकोटीन का होता है- जिला परामर्शी...
================================
बोकारो :- आज दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तत्वधान में मानसिक स्वास्थ्य माह के अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय "Bullying के मानसिक दुष्परिणाम एवं तम्बाकू के दुष्परिणाम था। कार्यक्रम की शुरूआत डा० ए०एस० गंगवार के निर्देश में किया गया, जिसमें डा० प्रशान्त कुमार मिश्रा मनोरोग विशेषज्ञ सदर अस्पताल बोकारो द्वारा सभी प्रतिभागियों को बुलिईन्ग के मानसिक दुष्परिणाम के बारे में बताया गया, जिसमें एगरेसर एवं विकटिम के मानसिक अवस्था के पहचानने के तरीके को बताया और उसके रोकथाम के तरीके पर बल दिया। साथ ही बच्चों में आत्म सम्मान बढाने के तरीके पर भी जोर दिया गया।मनोरोग विशेषज्ञ सदर अस्पताल बोकारो डा० प्रशान्त कुमार मिश्रा द्वारा बताया कि 47 प्रतिशत Bullying के केसेस किशोरावस्था में पाया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने हेतु सकारात्मक सोच रखे, एकाग्रता, अच्छी स्मृति, आत्मिक शांति स्पष्ट सोच व शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने के लिये क्या न करें इसके बारे में बताया गया जैसे नकारात्मक सोच, तनाव, अवसाद, भय और चिन्ता, बुरी स्मृति के बारे में बार बार सोचना, रिश्ते में असामंजस्य, अनिर्णय की स्थिति आदि है।
मो० असलम जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो द्वारा सभी प्रतिभागियों को तम्बाकू के दुष्परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को तम्बाकू की लत को छोड़ने की प्रक्रिया पर जानकारी दी गई साथ ही सभी बच्चों को सरकार द्वारा संचालित तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र व टाल फ्री नं० 1800112356 के बारे में बताया गया साथ ही स्कूल को तम्बाकू मुक्त रखने के लिये बच्चों और स्कूल प्रबंधक की क्या जवाबदेही इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला परामर्शी द्वारा सभी बच्चों को बताया गया कि जितने भी नशीले पदार्थ मार्केट में मिलते है उसमें सबसे ज्यादा Addiction निकोटीन का होता है। तम्बाकू गैरसंचारी रोगों जैसे मधुमेह, हृदय रोग, कैन्सर एवं सांस सम्बन्धित बीमारियों को बढ़ाने में मदद करता है।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य डा० ए०एस० गंगवार, अंजनी भूषण, शालिनी शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के डा० प्रशान्त कुमार मिश्रा मनोरोग विशेषज्ञ सदर अस्पताल बोकारो जिला परामर्शी मो० असलम, छोटेलाल दास के साथ स्कूल के अन्य स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।
0 Comments