Translate

आनंद मार्ग प्रचारक संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक, सचिवों केसाथ लिए गए अहम फैसले,,

आनंद मार्ग प्रचारक संघ के       
केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक, सचिवों केसाथ लिए गए अहम फैसले,,

सज्जन कुमार गर्ग।       जमालपुर। केंद्रीय कार्यकारिणी के विभागीय सचिवों का आनंद मार्ग प्रचारक संघ के जनरल सेक्रेटरी आचार्य अभिरामानंद अवधूत की अध्यक्षता में सभी भूक्ति प्रधान, एसीबी सदस्यों यूनिट सेक्रेटरी,समाज के सचिव आदि के साथ संस्थागत बैठक हुई जिसमें प्रत्येक केंद्रीय विभागीय सचिव ने अपने संबंधित विभाग के दिशा निर्देशों को सबों के साथ साझा किया उन्होंने संस्था के सभी विभागों के संरचना को मजबूत करने तथा संबंधित परियोजनाओं के क्रिया कलापों  तथा कार्यक्रमों को कटिबद्धता पूर्वक आगे बढ़ने का दिशा निर्देश भीदिया। बैठक में आचार्य अभिरामानन्द अवधूत,आचार्य प्रणवेशानन्द अवधूत,आचार्य कल्याणमित्रानन्द अवधूत, आचार्य अमलेशानन्द अवधूत, आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत, आचार्य रमेन्द्रानन्द अवधूत, आचार्य मधुव्रतानन्द अवधूत, अवधूतिका आनन्द दानव्रता आचार्या, अवधूतिका आनन्द पीयूषा आचार्या, अवधूतिका आनन्द पभा आचार्या सहित अन्य मौजूद थें।

Post a Comment

0 Comments