Translate

सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा महाप्रबंधक कार्यालय में आज सोमवार को सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया गया |

सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा महाप्रबंधक कार्यालय में आज सोमवार को सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया गया | सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह 2023 ३० अक्टूबर से पांच नवंबर तक मनाया जायेगा। इस वर्ष की थीम है-भ्रष्‍टाचार को ना कहें, राष्‍ट्र के प्रति प्रतिबद्ध रहें। सरदार वल्‍लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्‍टूबर को मनाई जाती है। उनके स्‍मरण में प्रति वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह मनाया जाता है। इस सप्‍ताह के दौरान नागरिकों के लिए सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा सभी को दिलाई जाएगी।

जागरूकता सप्‍ताह अभियान नागरिकों की भागीदारी के जरिए सार्वजनिक जीवन में अखण्‍डता और सत्‍यनिष्‍ठा को बढावा देने की प्रतिबद्धता को समर्थन देता है। यह सप्‍ताह भ्रष्‍टाचार के विरूद्ध केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग की जन भागीदारी सतर्कता पहलों में से एक है। इसका उद्देश्‍य शासन और जन प्रशासन में नैतिकता और पारदर्शिता के प्रति संवेदनशीलता लाना है।

सीसीएल मुख्यालय के सतर्कता विभाग से आये श्री ओम प्रकाश , मुख्य प्रबंधक (सतर्कता ) ने सभी लोगो को जनहित प्रकटीकरण और मुखबिरों के संरक्षण के संकल्प के तहत की गई शिकायतों के बारे में विस्तार से बताया | उन्होंने ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहना चाहिए व अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए।

महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने सतर्कता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर उपस्थित अधिकारियों व सीसीएल कर्मियों ने संयुक्त रूप से भष्ट्राचार मुक्त भारत निर्माण की शपथ ली. भ्रष्टाचार को ना कहें और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे की बात कही

सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) डीके गुप्ता की अध्यक्षता में क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें विषय पर आयोजित प्रेस वार्ता सह संगोष्ठी में जीएम गुप्ता ने कहा कि हम सभी की जिम्मेवारी है कि वे जो भी काम करें, पारदर्शिता के साथ करें। भ्रष्टाचार का अर्थ भ्रष्ट आचरण अर्थात अपने कर्तव्यों का पालन न करना तथा अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए उल्टे-सीधे काम करना है।

क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार दूर करने का हर व्यक्ति का प्रयास अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अच्छे नागरिक के कारण ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण संभव है। इसके लिए सबों को इस पर पहल करने की जरूरत है।

सतर्कता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद सतर्कता जागरुकता रैली भी निकाली गयी जिसमें सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया | महाप्रबंधक कार्यालय में भ्रष्टाचार के विरोध में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया| 

कथारा क्षेत्र के सभी इकाई एवं परियोजना में सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है तथा आज सभी जगह सत्यनिष्ठा सपथ लिया गया|

Post a Comment

0 Comments