मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- आज दिनांक 29.10.2023 रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के अध्यक्ष अंजना अस्थाना एव अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम के निर्देशानुसार बेरमो प्रखंड के अरमो पंचायत में शिव मंदिर एवं अरमो यादव टोला अरमो गड़के खम्भरा बस्ती सशबेडा में एवं जगह जगह पर लोगों को विस्तार पूर्वक बाल विवाह बाल मजदूरी घरेलू विवाद एवं बाल हिंसा से सम्बंधित कानूनी जानकारी दी गई । साथ में पैंपलेट भी बांटा गया और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई । इस मौके पर पी एल भी कनकलता सिन्हा द्वारा बेरमो प्रखंड के द्वारा लोगो को जागरूक किया गया।
0 Comments