Translate

विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के तत्वाधान में क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला,मुजफ्फरपुर में 1नवंबर को संपन्न हुआ ।

गिरिडीह ---- विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के तत्वाधान में क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला,मुजफ्फरपुर में 1नवंबर को संपन्न हुआ । मेला में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा के बच्चों ने भाग लिया । प्रभारी राजीव सिन्हा ने बताया कि यह मेला शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण वर्गों में विद्या विकास समिति, झारखंड से चयनित होकर क्षेत्रीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया था । शिशु वर्ग में विज्ञान प्रयोग में भैया समर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । राजीव सिन्हा ने भैया समर सिंह को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय परिवार एवं प्रबंधकारिणी समिति विजेता बाल वैज्ञानिक भैया समर के उज्जवल भविष्य मंगल कामना की।


Post a Comment

0 Comments