मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- तेनुघाट पंचायत में क्रिया के सहयोग से रूपायनी के द्वारा 16 दिवसीय अभियान के तहत सिग्नेचर कैंपेन चलाया गया । जिसमें तेनुघाट के सभी पंचायत प्रतिनिधि, मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पंचायत समिति सदस्य अजित पांडेय, पेटरवार प्रखंड के प्रखंड विकाश पदाधिकारी संतोष कुमार महतो, गोमिया विधायक लंबोदर महतो एवं समुदाय के विभिन्न लोगो ने हिस्सा लिया । कंपेन के दौरान रूपायनी संस्था की किशोरी समूह की किशोरियों ने जेन्डर आधारित हिंसा के रूपों के बारे में बताने वाले पंपलेट बातें साथ ही लोगो को जेन्डर आधारित हिंसा के विरुद्ध आवाज उठा ने के लिए एक जुट होके कदम बढ़ने की गुहार लगायी और लोगो के हस्ताक्षर भी लिए । कार्यक्रम में काजल कुमारी, आँचल कुमारी, मेघा, निशा, अदिति, संस्था सचिव सी ए कुमार आदि मौजूद थे ।
0 Comments