Translate

मतदाता सूची संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत प्रीफ़ील्ड फ़ॉर्म 06 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई आयोजित।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज 

   ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव कि अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में फोटो मतदाता सूची संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत प्रीफ़ील्ड फ़ॉर्म 06 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित कि गयी।

बैठक करते उपायुक्त

बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य से उनके विद्यालय में 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के बच्चों कि जानकारी ली। इस क्रम में +2 विद्यालय में नए मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु मिले फॉर्म 06 तथा इसके विरुद्ध कितनों का आवेदन जमा किया गया है आदि कि करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।


समीक्षा के क्रम में उन्होंने कई विद्यालय में भरे गए फॉर्म को पुनः वेरीफाई करने का भी निर्देश दिया. ही बताया कि 04 एवं 05 दिसंबर को सभी 12वीं विद्यालय एवं महाविद्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु उनके फार्म भरने कि प्रक्रिया की जानी है। इसी संबंध में उन्होंने योग्य मतदाताओं को संगीत करने एवं वैसे योग्य मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष हो रही है एवं वह जिले से बाहर है उनसे संपर्क कर उनका नाम भी मतदाता सूची में जोड़ने हेतु निदेशक किया।


बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments