मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- 29 अगस्त 23 के संध्या में जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट, की एक छात्रा ने विद्यालय परिसर के होस्टल रुम के बाथरूम में दुपट्टा से लगाई फांसी से हुई मृत्यु में उपायुक्त बोकारो कुलदीप चौधरी के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड के निगरानी में पोस्टमार्टम करने का निर्देश दिया गया।
गठित मेडिकल बोर्ड में डॉक्टर बिनोद तिवारी प्रभारी अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट, डॉक्टर जितेंद्र कुमार बेरमो अस्पताल, डॉक्टर चंचला गोमिया अस्पताल, सुरेश कुमार सिन्हा अंचलाधिकारी कसमार थे । 30 नवम्बर गुरुवार को सुबह छात्रा के परिजन का अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचते ही माहौल गमगिन हो गया ।परिजनों को रोते बिलखते देख लोग भावुक हो गए । मृतक छात्रा की माता गुडिया देवी, दादी सुषमा देवी, बड़ी बहन श्रेया कुमारी, चाचा मानवेन्द्र कुमार अस्पताल पहुंचे थे । पिता मनोज कुमार गुजरात मे रहते है किसी कम्पनी में प्राइवेट काम करते है । माता गुड़िया देवी एवं बहन श्रेया कुमारी ने शंका जाहिर करते हुए बताई की रिया पढ़ाई में तनाव के कारण कभी फांसी नही लगा सकती है क्योंकि वह मन और विचार से काफी स्ट्रॉन्ग लड़की थी । उसके साथ कुछ तो गलत हुआ है उसे मानसिक प्रताड़ित किया गया है । उच्च पदाधिकारियों से निष्पक्ष जांच की गुहार लगा रही थी । ओपी प्रभारी आशीष कुमार द्वारा उसके बताया गया कि मृतक के रूम से मोबाइल और कुछ समान जप्त किया गया है अनुसन्धान जारी है । आगे बताते चले कि 29 अगस्त 23 बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट, में प्लस टू विज्ञान फस्ट ईयर की एक छात्रा ने विद्यालय परिसर के होस्टल रुम के बाथरूम में दुपट्टा से लगाई फांसी लगा ली थी जिसके कारण छात्रा की मृत्यु हो गई थी । आननफानन में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रबंधक द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट लाया गया । जहां डॉक्टर शम्भू कुमार के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । डॉक्टर शंभू कुमार ने बताया कि लड़की को मृत अवस्था मे ही लाया गया । विद्यालय के प्रचार्य बिपिन कुमार ने बताया कि कुछ छात्रों के द्वारा बताया गया कि एक लड़की होस्टल के बाथरूम में दुपट्टा से फांसी लगा ली है । सभी शिक्षक दौड़ कर गए तो देखा कि बाथरूम के खिड़की में दुपट्टा से फांसी लगाई हुई है । जिसे अस्पताल पहुँचाया गया । अगस्त माह 2023 में मिनी माइग्रेशन के तहत प्लस टू साइंस में नामांकन हुवा था । जो बिहार के अरवल जवाहर नवोदय विद्यालय से मिनी माइग्रेशन के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में आई थी । आगे उन्होंने बताया कि सिकरिया गांव पालीगंज जिला पटना बिहार के रहने वाली थी । होस्टल के कैप्टन अंकिता कुमारी एवं परिणीता कुशवाहा ने बताई की संध्या सवा पांच बजे एसेम्बली में गिनती के दौरान एक लड़की कम थी खोजबीन करने के लिये गए तो देखें कि फांसी से झूल रही है । तो नर्स मैडम पूनम लकड़ा, अंजू पांडेय सहित अन्य शिक्षक को बताए । जो 24 नवंबर को घर से विद्यालय आई थी । उसने कहा था कि उसका सिलेवस पुरा नही हुआ है और वह काफी तनाव में थी । अनुमंडलीय अस्पताल में अंत परीक्षण के बाद शव को परिजनों को सुपर्द किया गया ।जिला परिषद उपाध्यक्ष बबिता कुमारी, जीप सदस्य प्रहलाद महतो, जीप सदस्य माला कुमारी, मुखिया तेनुघाट नीलम श्रीवास्तव, मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, जगदीश सिंह अस्पताल पहुंच कर डॉक्टर से निष्पक्ष जांच में प्रशाशन को सहयोग करने की बात रखा ।
फोटो मृतक के परिजन एवं डॉक्टर से बात करते जनप्रतिनिधि
0 Comments