Translate

ACB ने घूसखोर ED अधिकारी और कार्मिक को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

ACB ने घूसखोर ED अधिकारी और कार्मिक को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार राजस्थान। बड़ी खबर राजस्थान से आई है, जहां चुनावी सरगर्मी के बीच एसीबी ने बड़ा एक्शन लिया है। जो अक्सर नेताओं, अफसरों और कारोबारियों के यहां रेड करते थे, आज गुरुवार को उस विभाग के अफसर के यहां रेड हो गई। ईडी के एक अधिकारी को उसके सहयोगी के साथ राजस्थान की एसीबी ने पकड़ा है।


वह मणिपुर में एक चिट फंड कंपनी के केस में सैटलमेंट करने और अन्य सुविधा देने के नाम पर पीड़ित से 17 लाख रुपए मांग रहा था, लेकिन उसे पंद्रह लाख रुपए लेते हुए धर लिया गया। उसके लिए काम करने वाले उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह ट्रेप अलवर में किया गया है। मामला बड़ा होने के चलते एसीबी के अन्य अधिकारी भी अलवर के लिए रवाना हो गए हैं।

Post a Comment

0 Comments