गिरिडीह नगर थाना परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन
गिरिडीह ---- गिरिडीह के पुलिस उपाधीक्षक संजय राणा का कार्यकाल कल 31 अक्टुबर को पूरा होने पर उनके कुशल नेतृत्व,आम लोगों के साथ सामंजस्य बैठाकर कार्य करना, सभी लोगों को प्रशासनिक सहयोग एवं अच्छे कार्यों को लेकर प्रो विनीता कुमारी एवं उनकी पूरी टीम ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में प्रो विनीता कुमारी ने कहा कि डी एस पी सर का प्रशासनिक सहयोग हमेशा हम लोगों को मिला है और एक अभिभावक की भांति मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ है । एसडीपीओ अनिल सिंह ने कहा कि संजय राणा सर सिर्फ आम जनों को ही नहीं बल्कि पुलिसकर्मियों को भी समय समय पर मार्ग दर्शित करते रहें हैं। डी एस पी संजय राणा ने कहा कि गिरिडीह वासियों के इस सम्मान से अभिभूत हूं। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं, उनका सहयोग हमेशा से मिलता रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशिक्षु आईएएस मैडम, प्रशिक्षु डीएसपी, नगर थाना प्रभारी भिखारी राम, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल, नगर मंत्री समीर दीप, ज्योतिष शर्मा, पवन कंधवे, अमित आर्या, प्रकाश दास, सुमित सिन्हा, रवीन्द्र स्वर्णकार , उज्जवल तिवारी, मंटू, संध्या मिश्रा, दीपक शर्मा, मनीष, अनीस, सचिन, आदित्य आदि के साथ विश्व हिन्दू परिषद, भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के साथ सैकड़ों पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
0 Comments