पावित्री अस्पताल के तीसरे वर्ष गांठ के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
गिरिडीह ----- बुधवार को शहर के प्रतिष्ठित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रितेश कुमार सिन्हा द्वारा उनके अस्पताल पावित्री हॉस्पिटल के तीसरे वर्षगाँठ के अवसर पर एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे अस्पताल के कर्मचारियों, वहाँ कार्यरत डॉक्टरों एवम समाज के अन्य लोगों ने रक्त दान किया । जिसमे कुल पंद्रह यूनिट रक्त का संग्रह किया गया । इस अवसर पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ रितेश सिन्हा ने बताया की रक्त दान समाज के हर वर्ग को करना चाहिए, जो रक्त दान करने में सक्षम है । क्योंकी रक्त की कमी का इलाज केवल रक्त दान से ही संभव है, अभी तक रक्त का कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं है । इस कारण से हमे समाज के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए हर तीन माह में रक्तदान करना चाहिए और रक्त दान करने से शरीर में किसी कमजोरी नहीं आती है और रक्त दान करने से शरीर में एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है । जिस कारण शरीर को स्वस्थ रखने में सहयोग मिलता है । इस के अलावा डॉ रितेश कुमार सिन्हा ने यह भी बताया की पावित्री हॉस्पिटल पिछले तीन वर्षों से हड्डी एवं नस रोग संबंधित उपचार के क्षेत्र में नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है । जो इलाज हड्डी एवं नस रोग का पहले गिरीडीह जैसे शहर में उपलब्ध नहीं था । अब वह सारे उपचार संपूर्ण अत्याधुनिक उपकरणों के सहयोग से पावित्री हॉस्पिटल में अनुभवी चिकित्सक के देख रेख में २४*७ उपलब्ध है । यहां अब अन्य बीमारी जैसे बुखार, सर्दी, खांसी, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, पेट संबंधी रोगों का उपचार भी होता है । रक्तदान शिविर को सफल बनाने में हस्पताल के कर्मचारी, चिकित्सकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा । साथ ही रेड क्रॉस के चेयरमैन मदन लाल विश्वकर्मा, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष डॉक्टर तारकनाथ देव, निकिता गुप्ता, संदीप सिन्हा, विद्या भूषण सिन्हा, अंकित सिन्हा, प्रदीप दाराद, बबलु सिन्हा, मनीष कुमार, डॉ रितेश के पिता श्री आशुतोष प्रसाद, डॉक्टर सिन्हा की पत्नी अंजु कुमारी, नवीन सिन्हा, रमेश यादव, डॉ सोहेल की शिविर में सराहनीय भूमिका रही ।
0 Comments