Translate

समाहरणालय सभागार में हुआ जिला खनन टास्क फोर्स (डीएमटीएफ) समिति की बैठक

■ अवैध खनन – परिवहन पर सतत अभियान चलाकर करें कार्रवाई

■ समाहरणालय सभागार में हुआ जिला खनन टास्क फोर्स (डीएमटीएफ) समिति की बैठक

■ अनुमंडल/अंचल कमेटी नियमित बालू घाटों/पत्थर खनन/क्रशर मिलों का करें निरीक्षण, अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स की नियमित बैठक हो

================================

बोकारो :- समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को जिला खनन टास्क फोर्स समिति (डीएमटीएफ) की बैठक की। मौके पर एसडीओ चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ बेरमो श्री अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर, जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे। 

उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने सभी अंचलाधिकारियों को अभिया चलाकर अवैध खनन – परिवाहन पर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अंचलाधिकारी लघु/बड़े खनीज के अवैध खनन/परिवहन आदि पर अंकुश लगाने को लेकर सक्षम पदाधिकारी प्राधिकृत है।इसलिए इस तरह के मामलों पर किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है। आप सबों का दायित्व है कि अपने – अपने क्षेत्र में देखे कि कहां – क्या हो रहा है। अंचलाधिकारी/थाना प्रभारी/ एसडीओ - एसडीपीओ समन्वय बनाकर अपने क्षेत्र में अवैध खनन परिवहन पर सतत अभियान चलाकर कार्रवाई करें। उन्होंने अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स की नियमित बैठक चास एवं बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी को करने एवं उसका प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने को कहा। 

इससे पूर्व, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने विस्तार से पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों, उसके अनुपालन की समीक्षा की। इस क्रम में जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह ने पिछली बैठक के बाद की गई कार्रवाई के संबंध में समिति को बताया। 

बैठक में जिले में खनन कार्य से संबंधित कंपनियों को अपने क्षेत्र में हो रहें अवैध खनन/परिवहन कार्य पर अंकुश लगाने को लेकर ठोस कार्रवाई करने को कहा। साथ ही, क्षेत्र अंतर्गत ऐसी किसी भी गतिविधि से जिला प्रशासन को अवगत कराने और प्रशासनिक कार्रवाई में पूर्ण सहयोग करने का निर्देश दिया। 

बैठक में सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, विभिन्न कोयला कंपनियों के प्रतिनिधि, रेल मंडल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। 


Post a Comment

0 Comments