सेवानिवृत्त रेल कर्मी ने दिखाई हिम्मत तो बाइक सवार बदमाशों ने वृद्ध को घसीटा,, फिर रूपए से भरा थैला लेकर हो गए फरार,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर।पर्व त्यौहार निकट आते ही बैंकों के आसपास झपटमार गिरोह के लोग सक्रिय हो गए हैं,ओर बराबर किसी न किसी को अपना शिकार बनाने में कामयाब भी हो रहे हैं इस दौरान आज फिर बैंक से पेंशन राशि निकाल कर घर जा रहे एक वृद्ध से झपटमारों ने थैले में रखा चालीस हजार रूपए झपट लिया है,ओर फरार हो गए वहीं परेशान पीड़ित वृद्ध नेघटना की शिकायत ईस्ट कॉलोनी थाना में दर्ज कराई है।पीड़ित थाना क्षेत्र के ही आशिकपुर,इंदिरा नगर निवासी सत्तर वर्षीय शिव नारायण राय के है,ओर रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी हैं, बताया की घटना के समय झपटमारो द्बारा बाइक से घसीटे जाने के दौरान उन्हें गंभीर चोटें भी आई है। पीड़ित का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में किया जा रहा है। पीड़ित शिव नारायण राय ने कहा कि वे अल्बर्ट रोड स्थित एसबी आई बैंक से पेंशन राशि चालीस हजार लेकर ई रिक्शा पर सवार हो अपने घर इंदिरा नगर जा रहे थे।आशिकपुर दुर्गा स्थान के समीप ई रिक्शा से उतर जैसे ही वो अपने घर की ओर जानेवाली गली में घुसे की सामने से आ रहे बाइक पर सवार दो बैठे लोग में से पीछे वाले ने उनके थैले पर झपट्टा मार दिया। कहा कि फिर भी जब मैं थैला नहीं छोड़ा तो बदमाश उन्हें घसीटते लगभग एक मीटर तक ले गए। इस दौरान लहुलुहान हो जाने के बाद थैला उनके हाथ से छूट गया और झपटमार थैला लेकर फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलते ही ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस हरकत में आई और प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया और घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटे रहे हालांकि पुलिस को छीनतई मामले में कोई खास सफलता हाथ नहीं लग पा रही है।घटना में पुलिस को बिहार के कोढ़ा गैंग पर संदेह है। पुलिस का मानना है कि इतने शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम कोढ़ा गिरोह का ही सदस्य दे सकता है। हालांकि पुलिस कैमरों के अलावा अन्य तकनीकी माध्यमों से भी जांच कर इन तक पहुंचने की कोशिश में है।इस संबंध में ईस्ट कॉलोनी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि सेवानिवृत्त रेलकर्मी से छिनतई मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना में शामिल बदमाशों का फुटेज प्राप्त हुआ है। बदमाशों की पहचान कराई जा रही है।
थाना क्षेत्र में बैंक ग्राहकों को बदमाश यहां पूर्व में भी कई बार अपना निशाना बना चुके हैं। इस बीच लोगों के बीच बैंक से पैसा निकालने वाले की थैला छीनतई घटना की चर्चा होती रही और लोगों के बाद दहशत कायम हैं।
0 Comments