श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा मां ज्ञान कौशलम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर्ताओं को वितरण किया गया प्रमाण पत्र
गिरिडीह ---- गिरिडीह जिला की सुप्रसिद्ध संस्था श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान से सदगुरु मां ज्ञान की दिशा निर्देश में संचालित मां ज्ञान कौशलम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बहनों को प्रमाण पत्र वितरण किया। विदित हो कि श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2021 से बहनों एवं महिलाओं के स्वावलंबन हेतु निशुल्क ब्यूटीशियन कंप्यूटर सिलाई इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स एवं अन्य का प्रशिक्षण कक्षा संचालित किया जा रहा है । योग्य प्रशिक्षिकाओं द्वारा दी जाने वाली है शिक्षन से बहनों में महिलाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है । साथ ही उन्हें सम्मान के साथ सर उठाकर के जीने के लिए स्वयं में एक कला भी मिली है।दक्षता पूर्वक प्रशिक्षण में भाग लेने वाली बहनों के बीच यह प्रमाण पत्र पंचम सत्र के लिए वितरण किया गया है । मां ज्ञान कौशल की संचालिका सतगुरू मां ज्ञान ने कहा कि ट्रस्ट इसी तरह के अन्य सेवा प्रकल्प के संचालन के लिए कटिबध है । हमारा उद्देश्य है की बहन भी भाइयों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा रहे । किसी भी परिवार के सुसंचालन के लिए जितना सक्षम भाई हैं, बहनों को भी सक्षम होना आवश्यक है क्योंकि भाई और बहन दोनों परिवार की धुरी है । मां ज्ञान ने आगे कहां कि यदि बहने किसी भी क्षेत्र के एडवांस कोर्स के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहेगी तो ट्रस्ट इसकी व्यवस्था करेगा ।
0 Comments