Translate

अरशद ने रेल ओवर ब्रिज के लिए हाईकोर्ट में दायर किया जनहित याचिकारेल मंत्रालय व झारखंड सरकार बने प्रतिवादी

अरशद ने रेल ओवर ब्रिज के लिए हाईकोर्ट में दायर किया जनहित याचिका
रेल मंत्रालय व झारखंड सरकार बने प्रतिवादी
अरशद के पहल से लोगों में जगी आस
साहिबगंज।शहर का पश्चिमी रेलवे फाटक जो दिन रात प्रायः बंद रहता है जिससे जिले के लोग शारिरिक मानसिक आर्थिक परेशानी का सामना कई दशकों से करते हुए आ रहे हैं क्योंकि सदर अस्पताल-हटिया-कोर्ट- समाहरणालय-स्टेडियम आदि रेल फाटक के उस पार रहने से लोगों को आने जाने में लंबा-लंबा जाम रहने से भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है.खास कर सदर अस्पताल जाने वाले रोगी व प्रसुती महिलाओं को.कई बार रेल फाटक बंद रहने से कई रोगी जान भी गंवा चुके हैं.जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर ने इस समस्या के निदान के लिए वर्ष 2010 में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर किया था.हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेल मंत्रालय व झारखंड सरकार रेस हुआ था.जिसके पश्चात रेल मंत्रालय व झारखंड सरकार रेल ओवर ब्रिज निर्माण में लगने वाली लागत राशि का आधा-आधा शेयरिंग बेसिक पर सहमत होते हुए डीपीआर बन गया पर रेल मंत्रालय व झारखंड सरकार के कछुआ गति चाल से अब तक काम शुरू नहीं होने से पुनः अरशद ने रेल ओवर ब्रिज का काम शुरू कराने के लिए रेल मंत्रालय के पदाधिकारियों समेत राज्य के मुख्य सचिव,पथ निर्माण सचिव व जिले के डीसी आदि को प्रतिवादी बनाते हुए हाईकोर्ट में विद्वान अधिवक्ता आशीष कुमार ठाकुर के माध्यम से जनहित याचिका संख्या-6483/2023 दायर किया है.जिसकी जल्द ही सुनवाई होगी.अरशद के इस पहल से लोगों में हर्ष व्याप्त है.लोगों में अब आस जगी है कि अरशद के इस पहल से जल्द ही रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

Post a Comment

0 Comments