Translate

जवाहर नवोदय विद्यालय बोकारो तेनुघाट, की एक छात्रा ने विद्यालय में होस्टल के बाथरूम में दुपट्टा से फांसी लगाई ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- जवाहर नवोदय विद्यालय बोकारो तेनुघाट, की एक छात्रा ने विद्यालय में होस्टल के बाथरूम में दुपट्टा से फांसी लगाई । आननफानन में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रबंधक द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट लाया गया । जहां डॉक्टर शम्भू कुमार के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया । डॉक्टर शंभू कुमार ने बताया कि लड़की को मृत अवस्था मे ही लाया गया । विधायल के प्रचार्य बिपिन कुमार ने बताया कि कुछ छात्रों के द्वरा बताया गया कि एक लड़की होस्टल के बाथरूम में दुपट्टा से फांसी लगा ली है । सभी शिक्षक दौड़ कर गए तो देखा कि बाथरूम के खिड़की में दुपट्टा से फांसी लगाई हुई है । जिसे अस्पताल पहुँचाया गया । अगस्त माह 2023 में मिनी माइग्रेशन के तहत प्लस टू साइंस में नामांकन हुवा था । जो बिहार के अरवल जवाहर नवोदय विद्यालय से मिनी माइग्रेशन के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में आई थी । आगे उन्होंने बताया कि सिकरिया गांव पालीगंज प्रखंड जिला पटना बिहार के रहने वाली है । उन्होंने बताया कि उनके परिजनों को खबर कर दिया गया है । होस्टल के कैप्टन ने बताई की संध्या सवा पांच बजे एसेम्बली में गिनती के दौरान एक लड़की कम थी, खोजबीन करने के लिये गए तो देखें कि वह बाथरूम में फांसी से झूल रही है । तो नर्स मैडम पूनम लकड़ा, अंजू पांडेय सहित अन्य शिक्षक को बताए । जो 24 नवंबर को घर से विद्यालय आई थी । उसने कहा था कि उसका सिलेवस पुरा नही हुआ है और वह काफी तनाव में थी । अनुमंडलीय अस्पताल में अंत परीक्षण के बाद शव को परिजनों को सुपर्द किया जाएगा । वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बी एन सिंह, पेटरवार सी ओ अशोक राम, जरीडीह इंस्पेक्टर भी अस्पताल पहुंचे। जहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बी एन सिंह ने बताया कि यह प्रथम दृष्टया में आत्म हत्या का मामला प्रतीत होता है।

Post a Comment

0 Comments