मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरिडीह आगमन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय गिरिडीह में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
गिरिडीह ---- झामुमो जिला कार्यालय में मा० मुख्यमंत्री झारखंड श्री हेमन्त सोरेन के आगमन को लेकर एक बैठक आहूत की गई । इस बैठक की अध्यक्षता झमुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं संचालन महालाल सोरेन ने की । बैठक में मुख्य रूप से मा० विधायक गिरिडीह सदर सुदिव्य कुमार सोनू , गांडेय के मा० विधायक डॉ० सरफराज अहमद उपस्थित हुए ।बैठक को संबोधित करते हुए मा० विधायक गिरिडीह सदर ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम झारखंड सरकार की एक सफल कार्यक्रम है । इसे जन-जन तक पहुचाने में सभी झामुमो के कार्यकर्ताओं का भी फ़र्ज़ है । इसलिए सभी झामुमो के साथी इस अभियान को सफल बनाने को लेकर हर एक घर तक पहुँचे । साथ ही 4 दिसंबर को मा० मुख्यमंत्री झारखंड हेमन्त सोरेन का आगमन होने जा रहा है । इसके लिए सभी प्रखंड के साथियो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में झंडा मैदान पहुँचना है । मा० विधायक गांडेय ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सभी तरह की योजनाओं का लाभ जनता उठा रही है वृद्ध पेंसन, अबुवा आवास योजना, किशोरी समृद्धि योजना इस तरह के कई योजनाओं को लेकर सरकार खुद गिरिडीह की धरती पर आ रहे है । सभी साथियो को बढ़-चढ़ कर झंडा मैदान पहुँचना है । खास कर गांडेय विधानसभा की उपस्थिति जोरदार रहेगी। झामुमो जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि गिरिडीह जिला समिति के लिए गौरव की बात है आपकी योजना -आपकी साकार-आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा(3rd) चरण का कार्यक्रम के तहत मा मुख्यमंत्री दिनाँक 04 दिसंबर को गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगें । जँहा हज़ारो लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे । साथ ही लोगों को सम्बोधित करेंगें । कार्यक्रम के बाद संध्या 04 बजे से गिरिडीह महाविद्यालय के परीक्षा भवन के सभागार में चार जिलों (गिरिडीह, धनबाद, बोकारो एवं कोडरमा) के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करेंगे । चूकि मा० मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम गिरिडीह में है । इस कार्यक्रम को सफल बनाना हर एक साथियो का भी फ़र्ज़ है । कार्यक्रम बहुत ही भव्य हो उसके लिए पूरे शहर को झामुमो के झंडे, तोरण द्वार व बैनर पोस्टर लगाया जाएगा । इस अवसर पर पूर्व विधायक धनवार निज़ामुद्दीन अंसारी, पूर्व विधायक गांडेय प्रो० जे०पी० वर्मा, अखिलेश महतो (राजू महतो), अजित कुमार पप्पू, शहनवाज अंसारी, गौरव कुमार, गीता हाजरा, प्रमिला मेहरा, सोनी जी, युवराज महतो, जाकिर हुसैन, कौलेश्वर सोरेन, मो चाँद रसीद, रवि वर्मा, फरदीन, अभय सिंह, टुन्ना सिंह, नुनूलाल किस्कू, मुमताज़ वारसी, सईद अख्तर, चांदमल, राजेश सिंह, हीरालाल महतो, शत्रुघ्न मंडल, बरकत अली, इरशाद अहमद वारिस, सुरेंद्र सिंह, रिंकू बरनवाल, सहित सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
0 Comments