Translate

धनवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए हत्याकांड का गिरिडीह पुलिस ने किया त्वरित गति से उद्भेदन

धनवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए हत्याकांड का गिरिडीह पुलिस ने किया त्वरित गति से उद्भेदन

आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरिडीह एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

गिरिडीह ---- धनवार थाना क्षेत्र में बीते 31 अक्टुबर की सुबह पुलिस को परसन ओपी अंतर्गत ग्राम नौकाडीह में एक कुँआ में एक व्यक्ति का शव पानी के उपर मिला था । इसकी सूचना मिलने पर ओपी प्रभारी परसन तुरंत सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पहुँचे थे। जिसके बाद शव को कुंआ से बाहर निकल गया था। जिसके बाद शव का पहचान बरजो गांव निवासी सीताराम यादव पिता कालो महतो के रूप में किया गया था। इस संबंध में मृतक की पत्नी शीला देवी द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर धनवार थाना के (परमन ओपी) कांड संख्या -26/22023 दिनांक 01.11 2023 धारा 302/201 /120(B) भादवि के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया।जिसमे अभियुक्त दिपक यादव बरजो थाना धनवार जिला गिरिडीह एवं अन्य अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद काण्ड की गंभीरता को देखते हुए इसके उद्यभेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरी महुआ मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने मानवीय एवं तकनिकी स्रोतों से त्वरित अनुसंधान करते हुए कांड में शामिल अभियुक्त दीपक यादव को गिरफ्तार किया। जिसने पूछताछ के क्रम में कांड में संलिप्तता की बात को स्वीकार करते हुए बताया कि 30 नवम्बर को लगभग 4 बजे शाम में मृतक सीताराम यादव को उसके घर से इन्होंने अपने मोटरसाईकिल में बिठाकर ले गया था, जहाँ पहले से योगेन्द्र राम मौजूद था। फिर ये तीनो जरीसिंघा स्थित विश्वा देवी का घर शराब का सेवन करने गये थे। इसी बीच आपस मे लडाई झगड़ा होने लगा और गुस्से में आकर योगेन्द्र राम ने सीताराम यादव को जोर से धक्का मारा दिया। जिससे सीताराम यादव पास में स्थित कुंआ में गिर गया। पुनः इन लोगे ने शव को छुपाने के उद्देश्य से शव को नकुल राम उर्फ भगत के सहयोग से शव को कुंआ से बाहर निकाला, फिर नकुल राम अपना सवारी गाड़ी सं JH11P- 4536 लाया और सभी लोगों ने मृतक सीताराम यादव के शव को सवारी गाड़ी के पिछे लोड कर वहाँ से करीब 04 किमी दूर ग्राम नौकाडीह घिसियारीटांड स्थित कुँआ में ले जाकर फेंक दिया। कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी 1. योगेंद्र राम 2. विशया देवी को भी गिरफ्तार किया गया है।

Post a Comment

0 Comments