Translate

साइबर ठगी करने वाले तीन अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने धर दबोचा पुलिस अधीक्षक गिरिडीह दीपक शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

साइबर ठगी करने वाले तीन अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने धर दबोचा पुलिस अधीक्षक गिरिडीह दीपक शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी। 

गिरिडीह --- प्रतिबिम्ब पोटल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महोदय, गिरिडीह को सूचना प्राप्त हुई की तारादाड थाना क्षेत्र के ग्राम लटोरी के सुगिया पहाडी में तीन साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर रहे है । उपरोक्त के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठित कर पुनि सह थाना प्रभारी साइबर अजय कुमार, पुअनि सरोज मंडय, पुअनि सुबल दे, सअनि संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेन्द्र नाथ महतो. बासुदेव सिह के सहयोग से छापामारी करते हुए कुल 03 (तीन) साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है । इस सर्दन में साईबर थाना कांड सं0-36/2023 दर्ज किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों में राजेन कु० मंडल उम्र सा० संथालडीह थाना मनियाडीह जिला धनवाद, अर्जुन मंडल सा० बोरोटाड थाना ताराटांड जिला गिरिडीह, सुभाष मंडल सा० लखनपुर थाना अहिल्यापुर जिला गिरिडीह है। बरामद सामानों में मोबाईल फोन सेट- 09, सिम- 18

 गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे साइबर ठगी करने हेतु एसबीआई का एक लिंक भेजते थे एवं दुसरे लिंक से लोगो द्वारा मेरे गये डाटा जैसे USER ID, PASSWORD एवं OTP को देख कर उनके साथ ठगी करते है।उल्लेखनिय है कि विगत तीन माह में गिरिडीह जिलांतर्गत कुल 64 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

Post a Comment

0 Comments