Translate

शंठी के पाला में लगी आग बाल - बाल जलने से बचें केई घर

परवेज आलम 

साहेबगंज/ बरहरवा   

   बरहरवा थाना क्षेत्र के झारखंड बंगाल सीमा पर बसे बरारी गांव में गुरुवार को तड़के 11:00 बजे के आसपास घर के बगल में रखे हुए शांठी के पाला में आग लग जाने से जहां शंठी का पाला पूरी तरह से जल कर राख हो गया है. 

पाला में लगी आग को बुझते लोग

वही इस घटना में अगल-बगल के कई घर जलने से बाल बाल बच गयेहै. घटना के संबंध में सहदेव मंडल ने बताया कि उसके घर के बगल में शांठी का लकड़ी रखा हुआ था. जहां खेलने के क्रम में गांव के ही एक बच्चे ने माचिस का तिल्ली से आग लगा दिया, फिर क्या था देखते ही देखते पुरा शंठी का पाला धू-धू कर जलने लगा. पल में आग लगने के कारण आसपास के घरों में हो हल्ला शुरू हो गया जिस कारण से अगल-बगल के घरों के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए एवं पानी उड़ेलकर आग को बुझाने में सफल रहे बताया जाता है कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो अगल-बगल के कई घर आग के  चपेट में आ जाता मालूम हो कि तकरीबन सप्ताहांत पहले भी थाना क्षेत्र के भावनंदपुर गांव में घटित आग लगी की घटना में 10 घर बुरी तरह से जल कर राख हो गया था जिसमें जान माल को काफी नुकसान पहुंचा था इस घटना  में किसी प्रकार के जान माल की नुकसान का कोई समाचार नहीं है जले हुए शांठ की कीमत लगभग ₹10000 रुपये बताया जाता है. 

Post a Comment

0 Comments