Translate

आपकी योजना, आपके द्वार, आपकी सरकार कार्यक्रम के तहत झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लोहरदगा पहुंचने पर स्थानीय विधायक एवं झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।इस मौके पर उन्हें गुलदस्ता दिया एवं झारखंड की संस्कृति के अनुरूप छऊ नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा भव्य स्वागत किया।

आपकी योजना, आपके द्वार, आपकी सरकार कार्यक्रम के तहत झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लोहरदगा पहुंचने पर स्थानीय विधायक एवं झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।इस मौके पर उन्हें गुलदस्ता दिया एवं झारखंड की संस्कृति के अनुरूप छऊ नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर हजारों की संख्या में मौजूद आम लोगों को संबोधित करते हुए डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा झारखंड की गठबंधन सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है। जितनी भी योजनाएं बनती हैं वह कल्याणकारी एवं गरीबों के ध्यान में रखते हुए बनाई जाती है। उन्होंने कहा हमारे विभाग में 20 लाख हरा कार्ड गरीबों के लिए बनाया गया,65 लाख परिवारों को साड़ी और धोती की योजनाओं का लाभ दिया गया। बूढ़े बुजुर्गों के लिए सर्वधन पेंशन  योजना के तहत प्रति माह 1000 रुपये पेंशन की व्यवस्था की गई है।अबुवा आवास गरीबों के लिए समर्पित की गई है। जंगली इलाके में जहां आवागमन गरीबों, आदिवासियों के लिए मुश्किल है वहां मुख्यमंत्री ट्रांसपोर्ट योजना बनाई गई है एवं गांव देहात में छोटी बड़ी बसों का व्यापक इंतजाम किया गया है ताकि जंगली इलाके में लोगों को अस्पताल,स्कूल, बाजार जाने में कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। डॉ उरांव ने कहा आदिवासी इलाके में अखड़ा का निर्माण करने की प्रस्ताव तैयार की जा चुकी है। संस्कृति,भाषा व  परंपरा को बचाने के लिए आदिवासी युवाओं के बीच मांडर, नगाड़ा व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
हमारी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में सरना धर्म कोड लागू किए जाने का वादा किया था, जिसे हमने विधानसभा के विशेष सत्र में पारित कर केंद्र की सरकार के पास भेज दिया है।अब केंद्र की सरकार को सरना धर्म कोड लागू कर देश के आदिवासियों को पहचान दिलाने का निर्णय करना चाहिए।पिछली सरकार डबल इंजन रहते हुए भी  झारखंड के लिए कुछ भी नहीं किया। हम  पूरे विश्वास और गंभीरता के साथ कह सकते हैं की जनता की जरूरत, आवश्यकताओं एवं समस्याओं को देखते हुए गठबंधन की सरकार योजना बनाती है और सिर्फ बनाती नहीं बल्कि क्रियान्वित भी करती है। आपकी योजना आपके द्वार आपकी सरकार ने झारखंड के लाखों करोड़ों लोगों का विश्वास हासिल किया और ऑन स्पॉट जनता की समस्याओं का निदान भी हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments