मो० शबा की रिपोर्ट
तेनूघाट ---- आज दिनांक 01.12.2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के निर्देशानुसार बेरमो प्रखंड के गोविन्दपुर एफ पंचायत में विश्व एड्स दिवस के तहत कार्यक्रम किया गया जिसमें लोगों को विस्तार पूर्वक कानूनी जानकारी दी गई, साथ में टेम्पलेट भी बांटा गया । यह सभी पी एल वी कनकलता सिन्हा द्वारा बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर में कराया गया । मालूम हो कि 100 दिन विधिक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मौजूद सभी को पीलवी कनकलता सिन्हा के द्वारा जानकारी दी गई । साथ ही पेटरवार, कसमार, गोमिया सहित अनुमंडल के प्रखंड में एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया । जहां पिएलवी कृष्णा रजक सहित अन्य पिएलवी ने जानकारी दिया । उक्त बातें की जानकारी तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम सह प्रभारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव विशाल गौरव ने दिया ।
0 Comments