गोपाल शर्मा
साहेबगंज/ बरहरवा
बरहरवा के हार्ड कहे जाने वाले कुशवाहा टोला की सड़क 13 वर्षों के उपरांत पुनः पाकुड़ विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के प्रयास से बनाए जाएंगे । जिसे लेकर जहां कुशवाहा टोला की सड़क 16 फिट बनाए जाएंगे, वहीं दोनों साइड आरसीसी नाला का भी निर्माण किया जाएगा।
वहीं वर्षों से कुशवाहा टोला सड़क का दंश झेल रहे ग्रामीणों ने गुरुवार की देर संध्या मंत्री आलमगीर आलम के निज आवास इस्लामपुर में पहुंचकर मंत्री आलमगीर आलम एवं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम को बुके देकर सम्मानित करते हुए अभार व्यक्त किया है।
मौके पर मौजूद राकेश कुमार महतो, हरिवंश कुशवाहा, आकाश कुमार, वार्ड पार्षद बालेश्वर कुशवाहा सहित अन्य ने बताया कि आज बहुत हर्ष की बात है कि 13 वर्षों के उपरांत पुनः मंत्री आलमगीर आलम के प्रयास से बरहरवा के हार्ड कहे जाने वाले कुशवाहा टोला की सड़क का कायाकल्प होने जा रहा है। विदित हो की उक्त सड़क होकर प्रतिदिन सैकड़ों छोटे बड़े गाड़ियों का परिचालन होता है। वही पाइपलाइन के नाम पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा पूरे सड़क को काटकर नेस्तानाबूत कर दिया था। जिससे लोगों की आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, यहां तक की टोटो, ऑटो, रिक्शा, सहित अन्य वाहन भी उक्त पथ में आने से कतरा रहे थे। वही इस बाबत मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि लोगों की समस्या का समाधान ही हमारी प्राथमिकता है। कुशवाहा टोला की सड़क जर्जर होने की जानकारी लगातार ग्रामीणों के द्वारा मुझे दिया गया, जिसके आलोक में मैंने नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा उक्त पद का स्वीकृति करवाया है, साथ ही साथ प्रथम किस्त के रूप में 50% राशि भी आवंटित कर दी है, ताकि यथाशीघ्र कार्य धरातल पर उतारे जाएंगे, उन्होंने बताया इस बाबत जहां जगन्नाथ भगत के घर से मेघलाल महतो के घर होते हुए शनि मंदिर होकर मेंन रोड बजरंगबली मंदिर तक एक पथ का निर्माण होगा, वहीं दूसरी ओर मेघलाल महतो के घर होते हुए टीवी सेंटर, कुशवाहा टोला काली मंडप, कुशवाहा टोला दुर्गा मंदिर होते हुए बरहरवा फाटक के साथ-साथ कुशवाहा टोला दुर्गा मंदिर से बरहरवा पाकुड़ पथ तक सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील किया है कि कार्य करने के दौरान संबंधित संवेदक को सहयोग देते हुए प्राक्कलन के अनुसार अतिक्रमण मुक्त सड़क का निर्माण करेंगे, ताकि भविष्य में स्थानिय लोगों को इसका बेहतर लाभ मिल सकेगा।
0 Comments