Translate

15 वी जनजातीय युवाआदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 20 युवक युवतीओ को सीआरपीएफ सेवंथ बटालियन गिरिडीह मुख्यालय से नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से यूपीके मसूरी भेजा गया

15 वी जनजातीय युवाआदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 20 युवक युवतीओ को सीआरपीएफ सेवंथ बटालियन गिरिडीह मुख्यालय से नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से यूपीके मसूरी भेजा गया


गिरिडीह ---- 15वीं जनजाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ 7th बटालियन मुख्यालय गिरिडीह से नेहरू युवा केंद्र के सहयोग द्वारा उत्तर प्रदेश के मसूरी भेजा गया । केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा खेलकूद बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत जनजाति युवक युवतियों का छठा बैच उत्तर प्रदेश के मसूरी रवाना किया गया । इस कार्यक्रम के तहत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के जनजातीय युवक और युवतियों को अन्य प्रदेशों में भेजा जाता है । जहां पर जाकर वे वहां की संस्कृति बोलचाल विकास उद्योग परिवेश आदि की जानकारी प्राप्त करते हैं तथा पुन अपने घर आकर आसपास के लोगों को उन प्रदेशों के संस्कृति विकास रहन-सहन आदि के बारे में बताते हैं तथा उनका ज्ञान वरधन करते हैं । आज के कार्यक्रम में जा रहे तमाम युवक एवं युवतियां को सीआरपीएफ के अधिकारी द्वारा आवश्यक किट प्रदान किए गए तथा सीआरपीएफ के अधिकारी द्वारा उचित दिशा निर्देश भी दिए गए । इस मौके पर मेजर सूबेदार, सीआरपीएफ 7th बटालियन के पन्नालाल ठाकुर, नेहरू युवा केंद्र के मोहम्मद परवेज नायर एपीए तथा सीआरपीएफ 7th बटालियन के कनीय अधिकारी एवं जवान मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments