Translate

जिले के विभिन्न प्रखंडों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, कैंपों में लाभूकों ने उठाया योजनाओं का लाभ।

गोपाल शर्मा  

साहेबगंज/ बरहरवा   

   आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में आज बरहेट के कदमा, राजमहल के महासिंहपुर, बरहरवा के दरियापुर,बोरियो  बांझी संथाली,उधवा के जोंका, पतना शहरी,साहिबगंज के गंगा प्रसाद पश्चिम मध्य तथा नगर परिषद साहिबगंज शहरी क्षेत्र में में शिविर का आयोजन किया गया।

लोगों को योजनाओं की जानकारी देते


कार्यक्रम के तहत बरहेट प्रखंड के कदम पंचायत में आयोजित किए गए शिविर में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार सम्मिलित हुए। इस क्रम में उन्होंने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र, जॉब कार्ड वितरण, कंबल वितरण एवं अन्य योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया। जबकि मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी तथा इसके तत्काल निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए।


आज विभिन्न प्रखंडों में आयोजित किए गए शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा एलईडी वन एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कई योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई वहीं योजनाओं का लाभ लेने हेतु ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने को मिली।


कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविरों में या सुनिश्चित कराया जा रहा है कि लोगों को मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा हो सके साथ ही सरकार द्वारा अबुआ आवास जैसी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।


शिवरों में सभी प्रखंड विकास अधिकारी मुखिया एवं जंतु प्रतिनिधि स्वयं उपस्थित रहे। जबकि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी लाभुक ना छूटे तथा इसका शत प्रतिशत लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।


Post a Comment

0 Comments