Translate

क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने चेकनाका का किया औचक निरीक्षण।

परवेज आलम 

साहेबगंज/ बरहरवा   

  प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहरवा सन्नी कुमार दास ने शुक्रवार को प्रखंड के पूर्वी इलाके के भ्रमण के क्रम में फुटानी बाजार स्थित अस्थाई संयुक्त चेतनाका का आवश्यक निरीक्षण किया।

चेकनाका का निरीक्षण करते प्रखण्ड विकास पदाधिकारी

निरीक्षण करने के क्रम में वीडियो सनी कुमार दास ने चेक नाका पर तैनात दंडाधिकारी नुरुल इस्लाम से पत्थर के ट्रैकों का आवाजाही तथा माइनिंग चालान, चेक नाका पर लगे सीसी टीवी कैमरा, नाका पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकार के ड्यूटी के बारे में भी आवश्यक जानकारियां ली. बताया जाता है कि वीडियो ने चेक नाका पर तैनात दंडाधिकारियों को माइनिंग चालान से संबंधित संचिकाओं का दैनिक अध्यापन इसका रखरखाव ड्यूटी करने वाले दंडाधिकारियों की हाजिरी वही आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी  ने कहा कि किसी भी प्रकार का छोटे-बड़े वाहन तथा ट्रक जिसमें पत्थर लदा हो वह बगैर कागजात प्रस्तुत किए चेक नाका पार नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी चौकीदार या फिर दंडाधिकारी को कोई असामाजिक तत्व किसी प्रकार का गाड़ी पर करने को लेकर दबाव बनाते हैं तो ऐसी स्थिति में तुरंत इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दें प्रशासन ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. इस दौरान उन्होंने चेक नाका के अगल-बगल के बाईपास सड़क का भी जायजा लिया इस दौरान दंडाधिकारी नुरुल इस्लाम बरहरवा थाना के चौकीदार पवन कुमार के अलावे उनके कार्यालय के कर्मचारी गण भी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments