Translate

शिफा खातून को मिला साइकिल क्रय की राशि हेतु चेक, चेहरे पर मुस्कान।

गोपाल शर्मा  

 झारखंड/ साहेबगंज   

    गंगा प्रसाद पश्चिम मध्य पंचायत कि निवासी एवं उच्च विद्यालय छोटी कोदर्जन्ना साहिबगंज की छात्रा शिफा खातून के चेहरे पर खुशी है कि उन्हें साइकिल क्रय हेतु 4500 रुपए की राशि प्राप्त हुई है आज आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाए गए शिविर के माध्यम से उन्हें साइकिल ग्रह हेतु चेक प्रदान किया गया है।

चेक के साथ शिफा खातून

  शिफा बताती है कि उनका विद्यालय घर से काफी दूर अवस्थित है जिसके कारण आए दिन उन्हें आने-जाने में समस्या हो रही थी उन्होंने कहा कि उनके जैसे ही कई और लड़कियां हैं जिन्होंने दूर होने के कारण स्कूल जाना बंद कर दिया परंतु सभी को साइकिल वितरण योजना के तहत लाभ मिला और वह सभी पुनः विद्यालय जाकर आगे की पढ़ाई जारी रख सकी है। साथ ही उन्हें भी आज इसका लाभ दिया गया है जिसके जरिए अब वह स्वयं बिना किसी की मदद लिए विद्यालय समय पर पहुंच सकेंगी और उनके आगे बढ़ाने एवं जीवन में ऊंचे मुकाम छूने का सपना साकार हो सकेगा। साइकिल क्रय करने के लिए मिली राशि के लिए वह मनांनीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करती हैं।


Post a Comment

0 Comments