Translate

गाडेय के विधायक डॉक्टर सरफराज क्षेत्र के गांव मनडरडीह पहुंचे तथा मृतक स्वर्गीय कादिर अंसारी के परिजनों से मिलकर दुख जताया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया

गाडेय के विधायक डॉक्टर सरफराज क्षेत्र के गांव मनडरडीह पहुंचे तथा मृतक स्वर्गीय कादिर अंसारी के परिजनों से मिलकर दुख जताया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया


गिरिडीह --- सामाजिक दायित्व निभाते हुए गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद मंडरडीह गांव पहुंचे । वहां मृतक कादिर अंसारी के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया । इसके पुर्व वे स्व कादिर अंसारी जी के मिट्टी में भी शरीक हुए । उन्होंने कहा कि मृतक के आश्रितों को हर संभव सहयोग का प्रयास किया जाएगा । इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों के लिए बीडीओ से मिलकर अबुआ आवास, मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन शुरू कराने की बात कही । विधायक डा अहमद ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद भी की तथा अन्य सुविधाएं दिलाने की बात कही । इस मोके पर विधायक ने कहा कि हत्या के आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार होंगे । इसके बाद चंपापुर पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में भी शामिल हुए । मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments