Translate

जामपुर पंचायत के लोगों की समस्याओं से रूबरू हुये मंत्री आलमगीर आलम।

गोपाल शर्मा  

साहेबगंज/ बरहरवा

   बरहरवा प्रखंड अंतर्गत जामपुर पंचायत के वीरनाथपुर फतेहपुर एवं रहमतपुर में लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए माननीय ग्रामीण विकास मंत्री जनाब आलमगीर आलम साहब समस्याओं का जल्द ही निदान करने का दिया आश्वासन। लोगो द्वारा सड़क,घाट,एवं आवास से संबंधित समस्याओं को उनके समक्ष रखा माननीय मंत्री साहब ने सभी समस्याओं को जल्द निदान करने का आश्वासन दिया।

लोगों को संबोधित करते मंत्री


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री साहब ने कहा कि मैं शुरुआत से ही अपने क्षेत्र के गांवों के विकास के प्रति अग्रसर रहा हूँ मैंने यथा संभव प्रयास किया है क्षेत्र का कोई भी गांव विकास में पीछे ना रह जाये इसलिए मेरा संकल्प है कि मैं आगे भी आप सभी ग्रामीणों के विकास का कार्य करता रहूंगा आप सभी ने जो भी समस्याओं को मुझे बताया है मैं कोशिश करूंगा कि चुनाव से पहले सभी समस्याओं को यथा संभव दूर कर सकूँ। 


मौके पर जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरक़त खान, जिला उपाध्यक्ष नाबिद अंजुम, जिला महासचिव मिठुन कुमार मंडल, प्रखण्ड महासचिव निताय सरकार, हजरत अली, बाबुल खान सत्तार सेख, महफूज आलम, नईम खान, सोमू आचार्य, सोनू दास,समन शेख, निजाम खान, मंजूर खान, नसीर सेख, गुलाब खान, मुसलू सेख, मोकिम सेख सहित दर्जनों कार्यकर्ता गण एवं सैकडों ग्रामीण गण उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments