■ झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टैक्ट्स में ज्यादा से ज्यादा लोग लें हिस्सा...
■ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी ने आमजनों से किया अपील
■ लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की जागरूकता के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड कार्यालय द्वारा शुरू किया गया है प्रतियोगिता,31 मार्च 2024 तक हो सकते हैं शामिल
================================
बोकारो :- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की भागिदारी को बढ़ाने, उनमें मतदान पर्व के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय झारखंड द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टैक्ट्स (Jharkhand voters awareness contest) की शुरूआत की गई है। यह प्रतियोगिता प्रोफेशनल, इंस्टिट्यूशन, एमेच्योर हेतु आयोजित है। इसकी जानकारी बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी ने दी।बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को निर्वाचन से सम्बंधित निर्धारित माध्यमों वीडियो सॉन्ग मेकिंग, शॉर्ट फिल्म मेकिंग, रील्स, पोस्टर तैयार कर आगामी 31 मार्च 2024 तक ceojharkhandcontest@gmail.com में भेज सकते है। साथ ही, संबंधित प्रतिभागियों को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट कर @ceojharkhand/@election95291/@BokaroDc को टैग एवं #JHARKHANDVOTERAWARENESSCONTEST,#NOTHINGLIKEVOTING,#LOKSABHAELECTION,#VOTEFORSURE,#ELECTION2024,#CEOJHARKHAND को हैश टैग करना होगा।
सभी माध्यमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जिले के सभी वर्ग के लोगों को इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।
■ प्रतियोगिता के लिए निर्धारित थीम निम्न हैः–
- कोई भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए (No voter should be left behind)
- मतदाता पंजीकरण (Voter registration)
- नैतिक मतदान (Ethical voting)
- मतदान जैसा कुछ भी नहीं (Nothing like voting)
- दिव्यांग मतदाता (PWD voters)
- हर वोट मायने रखता है (Every vote matters)
- वोट जरूर करें (Vote for sure)
- महिला मतदाता (Women voters)
- तृतीय लिंग मतदाता (Third gender voters)
सफल प्रतिभागी वीडियो सॉन्ग एवं फ़िल्म मेकिंग कॉम्पीटिशन में 50,000 रूपये तक, रील्स मेकिंग कॉम्पीटीशन में 20,000 रूपये तक तथा पोस्टर डिज़ाइनिंग कॉम्पीटिशन में 15,000 रूपये तक का नकद पुरुस्कार प्राप्त कर सकते हैं।
■ प्रतिभागियों के ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बातें निम्न हैः-
वीडियो सॉन्ग मेकिंग - वीडियो सॉन्ग 2-3 मिनट का हो सकता है। गीत का lyrics/शब्द एवं संगीत ऑरिजिनल/मौलिक होना चाहिए और यदि किसी अन्य की रचना का वीडियो सॉन्ग में उपयोग किया जाए तो उसे उसका क्रेडिट दिया जाए। वीडियो सॉन्ग mp4 या AVI फॉर्मेट में 16:9 रिसोल्यूशन में होना चाहिए।
शॉर्ट फ़िल्म मेकिंग - शार्ट फ़िल्म 2-10 मिनट का हो सकता है। विसुअल्स एवं म्यूजिक ऑरिजिनल होना चाहिए। वीडियो mp4, AVI फॉर्मेट में 16:9 रिसोल्यूशन में होना चाहिए।
रील्स मेकिंग - रील्स 60 सेकंड तक का हो सकता है l रील्स का फॉर्मेट सोशल मीडिया फोरम के गाइडलाइन्स के अनुरूप होना चाहिए।
पोस्टर डिज़ाइनिंग - एक फोटो पोस्टर निर्माण की प्रक्रिया के दौरान का और दूसरा फोटो पूर्ण पोस्टर का भेजना होगा। पोस्टर में निहित सन्देश कैप्शन के रूप में भी होना चाहिए।
प्रतियोगिता के लिए कंटेंट राज्य के किसी भी स्थानीय भाषा में हो सकता है। परन्तु कंटेंट हिंदी या इंग्लिश में नहीं है तो हिंदी या इंग्लिश सबटाइटल के साथ हो। प्रतिभागी को अपने नाम, पता, मोबाइल नम्बर के साथ प्रविष्टि भेजना होगा।
झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टैक्ट्स से सम्बंधित विस्तृत जानकारी jharkhandvoterawarenesscontest.com में देखा एवं टोल फ्री नंबर 18003311950 से प्राप्त किया जा सकता है।
0 Comments