Translate

बेरमो जिला की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का 57वां दिन भी जारी रहा ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- बेरमो जिला की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का 57वां दिन भी जारी रहा । अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय के समीप जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सन्तोष नायक 57 दिन से धरना पर बैठे हुए है । इस धरना प्रदर्शन पर बैठे श्री नायक ने कहा कि यह समिति गैर राजनीतिक मंच है । सभी दलों के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता से अपील है कि जिला की मांग कोई व्यक्ति विशेष का नही है सभी की भागीदारी होनी चाहिए । 29 जनवरी को बेरमो बंद के दौरान सभी ने बंदी में जनभागीदारी दिखाई है इसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं ।  रात्रि सहयोगी के रूप में समिति के सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, मुखिया प्रति निधि मुन्ना श्रीवास्तव, मुकेश कुमार लगातार साथ निभा रहे हैं । समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, जीप अध्यक्ष सुनीता देवी, भाजपा ओ बी सी मोर्चा बोकारो अध्यक्ष चितरंजन साव,  राम किंकर पांडेय, मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं एवं जीप सदस्य माला कुमारी का भरपूर सहयोग मिल रहा है । मौके पर गोपाल साव, शालिग्राम प्रसाद, विनोद गुप्ता, संजय दे, अरुण महतो, पंकज पाठक, मिथलेश कुमार, नरेश साव सहित कई लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments