Translate

बधाई हो बिहार,फिर से नीतीश कुमार

बधाई हो बिहार,फिर से नीतीश कुमार 

एक बार फिर बिहार ने देश को नया संदेश दिया है।चाहे कुछ भी हो जाए,सरकार किसी की आए या जाए।मुख्य मंत्री तो नीतीश कुमार ही रहेंगे।मान गए साहब आपको।मर जाना कबूल है,मिट्टी में मिल जाएंगे।यह सब भूल गए और फिर से वहीं चले गए।चले गए तो भी ठीक।यहां रह कर भी आप मुख्य मंत्री ही थे और वहां जाकर भी।भला इससे बिहार की पब्लिक का क्या फायदा।ये पब्लिक सब जानती है।वैसे बिहार हमेशा से देश की राजनीति को नयी दिशा दी है।बिहार के लिए सौभाग्य है कि नीतीश कुमार नौवी बार शपथ ग्रहण किए।हो सकता है दसवीं बार भी करें।लेकिन जिस तरह से बंद दरवाजे खोले गए हैं यह रास्ता आसान नहीं होगा।खेल तो अब शुरू हुआ है।यह समझने की जरूरत है।क्या गारंटी है कि नीतीश कुमार अब यहीं रहेंगे?जो कई बार,बार-बार बदलकर बनाते रहे हैं सरकार,वह फिर से बदल सकते हैं सरकार?वैसे बिहार को बधाई हो नौवी बार भी नीतीश कुमार मिले है।बिहार के नवरत्न बनकर आए हैं।जंगल राज की दुहाई देने वालों से यह अपेक्षा रहेगा कि बिहार को न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर रखेंगे।बिहार में बढे भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे।बढता बिहार,पढता बिहार के साथ-साथ बेरोजगारों को रोजगार देने की ज़रूरत है।
आपकी खिदमत में मोहम्मद शाहनवाज अता 9934256518

Post a Comment

0 Comments