दरभंगा
सिंहवाडा प्रखंड अंतर्गत अरई बिरदीपुर पंचायत के मदरसा तैय्यबा काशिमुल ओलूम बिरदिपूर के प्रांगण में दिनांक 4 फरवरी 2024 को सुबह 8 बजे से जोहर की आजान तक हुफफाजे एकराम बच्चों की दस्तारबंदी के मौके पर हजरत मौलाना कारी शबबीर अहमद साहब नाजिम मदरसा इस्लामिया शकरपुर भरवाड़ा के जेरे सरपरस्ती व जेरे सदारत हजरत मौलाना शफीउररहमान साहब काशमी सदरमदरसिन मदरसा इस्लामिया शकरपुर भरवाड़ा के मौजूदगी में तीसरा एक दिवसीय अजीमुससान जलसा जसतारबंदी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मेहमाने खशुशी हजरत अलहाज महमूद आलम साहब कोलकाता एवम औलमाऐ एकराम तशरीफ ला रहे है! आप हजरात से शिरकत की दरख्वास्त है।
दरभंगा से सरफराज की रिपोर्ट
0 Comments