अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष शमशाद हुसैन ने माननीय प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ को पत्र भेजकर विभाग में बढ़ते भ्रष्टाचार और राष्ट्रीय पर्वों की अनदेखी करने वाले विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की मांग की
खाद्य सुरक्षा विभाग एवं औषधि प्रशासन बिजनौर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार अभिहित अधिकारी नादिर अली ने जब से चार्ज लिया है दूध मावा मिष्ठान मीट मुर्गा बेचने व डेरी वालों से अवैध वसूली दुगनी हो गई है ₹5000 छमाही के और ₹10000 सालाना के दूध मावा मिष्ठान डेरी वालो से पूरे जिले में वसूले जा रहे हैं जो नहीं देता उसका सैंपल ले लिया जाता है और बाद में दलालों के माध्यम से रूपयेए लेकर छोड़ दिया जाता है जिले में बड़े पैमाने पर नकली मिठाई सिंथेटिक दूध मावा पनीर कोकोनट पेड़ा स्पेशल मलाई सोन पापड़ी पेड़ा खोपरा आदि मे नुकसान पहुंचाने वाले रंगों का खुलेआम इस्तेमाल हो रहा है 29 सितंबर 2023 को भारी अनियमित पाए जाने पर विभाग के द्वारा किरतपुर मे एक फैक्ट्री से 10 लाख की नकली मिठाई जप्त की गई थी विभाग द्वारा मोटी रकम लेकर उसे 15 दिन बाद ही लैब की रिपोर्ट आने से पहले ही फिर से संचालित करा दिया गया ऐसी शहर के अंदर और भी फैक्ट्री है भारी अनिताएं बढ़ती जा रही है सारे मानक ताख मे रखे हुए हैं मीट मुर्गे की दुकान सब्जी बेचने वालों और धर्म स्थलों के इर्द-गिर्द है विभाग के द्वारा कोई निरीक्षण नहीं किया जाता गंदगी कितनी हो लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कराया जा रहा है विभाग ने अपने दलाल पाल रखे हैं जिसकी शिकायत की जाए तो विभागीय अधिकारी कह देते हैं इन लोगों का खाद्य सुरक्षा विभाग से कोई संबंध नहीं है लेकिन किसी समाचार पत्र या सोशल मीडिया पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी कभी नहीं बताते
दलाल खाद्य सुरक्षा विभाग के नाम पर अधिकारियों को अपना खास बताकर दूध मावा मिष्ठान विक्रेताओं से अवैध वसूली करते हैं तहसील चांदपुर क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुपम यादव मोहम्मद आदिल निवासी नहटौर शहजाद रवाना शिकारपुर को साथ लेकर चांदपुर क्षेत्र और चांदपुर मे यश कंप्यूटर वाले से अनुपम यादव की साठ गांठ है उसके द्वारा जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के फॉर्म आनॅलाइन किये जाते है उन्ही पर लाइसेंस बनाते हैं अनुपम यादव यदि किसी दूसरी जगह से ऑनलाइन कराया जाए तो अनुपम यादव निरस्त कर देते हैं यश कंप्यूटर के माध्यम से मोटी रकम मिलती हैं विभाग के अधिकारी राष्ट्रीय पर्वों की भी अनदेखी कर रहे हैं और इनमें सबसे आगे अनुपम यादव है 26 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री के संकल्प दिवस पर विभाग के कई अधिकारी गायब रहे जिनके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्यवाही होनी चाहिए खाद्य सुरक्षा विभाग बिजनौर के द्वारा छापेमारी और जिले में घूमने के लिए कमर्शियल गाड़ी का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा बल्कि एक प्राइवेट गाड़ी बोलोरो 18J0675 का इस्तेमाल किया जा रहा है जो तीन माह में 7200 का टैक्स विभाग को सरकार को देना होता है उसकी भी चोरी कीजा रही है तहसील क्षेत्र धामपुर हरिओम भूतपुरी निवासी स्योहारा निवासी सराफत, मोहम्मद आदिल नहटौर निवासी शहजाद रवाना शिकारपुर प्रवेश कुमार तहसील नजीबाबाद ठकराल तिलक राज नगीना तहसील पंकज कुमार कोतवाली देहात खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को दूध मावा मिष्ठान मीट मुर्गा बेचने वालों से अवैध वसूली करते है और इन सबसे ऊपर पूरे जिले के अंदर जितेंद्र कुमार निवासी ब्रह्मपुरी रावली जो बिजनौर में ही रह रहा है अपने को खाद्य सुरक्षा विभाग बिजनौर के अधिकारियों का खास बताकर अवैध वसूली करता है खाद्य सुरक्षा विभाग की अवैध वसूली के चलते जहां लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है वही सरकार की छवि भी खराब की जा रही है खाद्य सुरक्षा विभाग से हटकर किसी अन्य सक्षम अधिकारी या एल आई यू से जांच कराया जाना जनहित में अति आवश्यक है
शमशाद हुसैन उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा 99270 377 99
0 Comments