मुख्यमंत्री से कल होगी पूछताछ, शहर में सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम रांची के ट्रैफिक एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि बुधवार को कांके रोड राममंदिर से एलपीएन शाहदेव चौक(होटलिप्स चौक) के बीच आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्ट किया जायेगा। रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) की टीम जमीन घोटाले मामले में 31 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवास में एक बजे से पूछताछ करेगी। इसे लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शहर में रैपिड एक्शन फोर्स की चार कंपनी सहित दो हज़ार से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है।
इससे संबंधित आदेश मंगलवार को जारी कर दिया गया है। इसके अलावे 18 डीएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारियों की तैनाती की गयी है। राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
कांके रोड राममंदिर से एलपीएन शाहदेव चौक का ट्रैफिक डायवर्ट
रांची के ट्रैफिक एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि बुधवार को कांके रोड राममंदिर से एलपीएन शाहदेव चौक (होटलिप्स चौक) के बीच आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्ट किया जायेगा।
उन्होंने मंगलवार रात बताया कि कांके रोड से न्यू मार्केट जाने वाले सभी वाहन राम मंदिर चौक, सिधु कान्हू मोड़, एटीआई मोड़ होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। साथ ही न्यू मार्केट चौक से कांके रोड जाने वाले वाहन होटलिप्स चौक, एटीआई मोड़-सिधु कान्हू मोड़, राममन्दिर कांके रोड होकर अपने गंतव्य तक आवागमन करेंगे।,
0 Comments