Translate

गिरिडीह के साथ साथ बाहर के साईबर अपराधियो के लिए काल साबित हो रही गिरिडीह साइबर पुलिस, एसपी के निर्देश पर चार अपराधी पकडाये।

गिरिडीह के साथ साथ बाहर के साईबर अपराधियो के लिए काल साबित हो रही गिरिडीह साइबर पुलिस, एसपी के निर्देश पर चार अपराधी पकडाये। 

गिरिडीह ----- साइबर अपराधी के लिए राज्य में गिरिडीह जिला काल साबित हो रहा है । अब गिरिडीह के साथ दूसरे जिले के अपराधी भी जेल जा रहे है । इसी कडी में मंगलवार को गिरफ्तार चार अपराधियों के साथ गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा प्रेसवार्ता की । एस पी ने चार गिरफ्तार अपराधियो की जानकारी दी । हालाकि अभी भी मास्टर माइंड अजय मंडल फरार है जिसे दबोचने में पुलिस जुटी हुई है । बताया जाता है कि फरार अपराधी अजय मंडल इसी साइबर अपराध के जरिए अब तक करोड़ों रुपए कमा चुका है । वही गिरफ्तार चार अपराधी में दो कोडरमा के बोकोबार निवासी अनुज पंडित और अजीत दास के साथ हजारीबाग के मान्या गांव निवासी शिवा साहू और तुर्काबाद निवासी सूरज साहू शामिल है । इधर एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर किए गए छापेमारी में साइबर पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियो के एक बाइक के साथ 21 मोबाइल, 55 सीम कार्ड, 9 एटीएम कार्ड के साथ पासबुक समेत कई और समान बरामद किया गया । वही एसपी ने बताया की चारो अपराधी युवाओं को फसाते थे, और लड़कियों का न्यूड वीडीओ कॉल युवाओं का स्क्रीन शॉट लेकर पैसे की ठगी करते थे । जबकि खाता धारकों को एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी किया करते । पूछताछ में चारो अपराधियो ने अपने अपराध को कबूला भी है ।

Post a Comment

0 Comments