आगामी 16 फरवरी को पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की होगी बैठक।
उक्त आशय की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी।
गिरिडीह ---- राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय परिषद की बैठक 16 फरवरी को पटना में होगी उक्त बातें कि जानकारी राजकुमार राज ने बताया ।आगामी 16 फरवरी को पटना के एक व्हीलर रोड राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय परिषद की बैठक आहूत की गई है । जिसमें पार्टी के सभी सांसद सभी विधायक विधान परिषद के सदस्य सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय परिषद के आमंत्रित सदस्य भाग लेंगे । यह जानकारी झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने मीडिया को दी । श्री राज ने बताया कि इस राष्ट्रीय परिषद के बैठक में बदले हुए राजनीतिक परिवेश में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की भूमिका एवं आने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के सांसदों के अलावा एनडीए को विजय दिलाने के लिए पूरे देश देश भर के कार्यकर्ताओं को संदेश भेजा जाएगा । साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की अध्यक्षता में होने वाले इस बैठक में अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे l
0 Comments