रोजगार सृजन मेले में ऑन स्पॉट 706 को मिला नियुक्ति पत्र,4205 ने कराया निबंधन
========================
मेले का उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार,जेएसएलपीएस डीपीएम श्री प्रकाशं रंजन आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया शुरूआत
========================
बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र के सेक्टर 05 स्थित पुस्तकालय मैदान में रोजगार सृजन मेले का हुआ आयोजन,सभी नौ प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में युवक – युवतियां हुए शामिल
========================
अहर्ता अनुरूप 21 कंपनियों ने जिले के युवक – युवतियों को दिया रोजगार, उप विकास आयुक्त ने सांकेतिक रूप से ऑन स्पॉट सौंपा नियुक्ति पत्र
========================
बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र के सेक्टर 05 स्थित पुस्तकालय मैदान में रोजगार सृजन मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्री संदीप कुमार,जेएसएलपीएस डीपीएम श्री प्रकाश रंजन आदि ने संयुक्त रूप से किया। मेले का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग,झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस),दीन दयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू – जीकेवाई) द्वारा किया गया है।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार ने कहा कि ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए रोजगार सृजन मेले का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य जिले के युवक – युवतियों को निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार मुहैया कराना है। मेले में कुल 21 कंपनियों ने हिस्सा लिया है, जो अहर्ता अनुरूप जिले के सभी 09 प्रखंडों से पहुंचे अभ्यर्थियों को रोजगार मुहैया करा रही है।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। रोजगार सृजन मेले से आज सैकड़ों युवक – युवतियां अपने चेहरे पर मुस्कान लेकर लौटेंगें। लेकिन,वैसे अभ्यर्थी जिनका किसी कारण चयन नहीं हो सका,वह निराश नहीं होंगे। पुनः रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा युवाओं/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को प्रयासरत है।
मौके पर डीपीएम श्री प्रकाश रंजन ने अपने कहा कि बोकारो जिला तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने रोजगार मेले में शामिल सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि निबंधित छात्र – छात्राओं का डाटा संग्रह करते हुए प्रशासन ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मुहैया कराने का कार्य करेगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से नियोक्ताओं द्वारा उपलब्ध कराएं गए रोजगार के अवसर को गंभीरता से लेने को कहा। सभी अच्छे ढंग से कार्य करें, जो भी कार्य/दायित्व नियोक्ता द्वारा दिया जाएं उसे ईमानदारी से निर्वहन करें। मौके पर दीन दयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
रोजगार सृजन मेले में लगाएं गए 21 कंपनियों के स्टॉलों का डीडीसी श्री संदीप कुमार,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय,जेएसएलपीएस डीपीएम श्री प्रकाश रंजन आदि ने निरीक्षण किया। डीडीसी ने स्टॉल पर उपलब्ध नियोक्ताओं – अभ्यर्थियों से जानकारी प्राप्त की। कितने युवक – युवतियों ने निबंधन कराया और कितनों को चयनित किया गया के संबंध में पूछा।
रोजगार सृजन मेले में उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार एवं जेएसएलपीएस डीपीएम श्री प्रकाश रंजन आदि ने सांकेतिक रूप से ऑन स्पॉट दर्जन भर चयनित युवक – युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र सौंपा।
मेले में विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे 4,205 युवक – युवतियों ने निबंधन कराया, जिसमें विभिन्न नियोक्ताओं द्वारा ऑन स्पॉट 706 युवक – युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर प्लेसमेंट पदाधिकारी श्री सांई दत्ता,जेएसएलपीएस की कौशल विकास पदाधिकारी निहारिका समेत अन्य अधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे।
0 Comments