स्वीप कोषांग की हुई बैठक,आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर की चर्चा
========================
योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न एजेंसियों को स्वीप कार्यक्रम आयोजित करने का दिया – निर्देश
========================
सोमवार को समाहरणालय सभागार में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री प्रभास दत्ता ने विभिन्न एलपीजी गैस एजेंसी संचालकों,पेट्रोल पंप संचालकों,विभिन्न खेल संगठनों एवं निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों,आरडब्ल्यूएस, कोषांग के सभी अधिकारी/कर्मियों आदि के साथ बैठक की। बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा तैयार रणनीति से सभी को अवगत कराया।
स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने सभी एजेंसियों/खेल संगठनों/आरडब्ल्यूएस आदि को स्वतंत्र राष्ट्रहित में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने में अपनी सहभागिता निभाने को कहा। कहा कि इस बार जिला प्रशासन ने जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें सभी एजेंसियों एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने एजेंसियों में कार्यरत अधिकारी/कर्मियों,उनके उपभोक्ताओं,विद्यालय के शिक्षक – शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं अध्ययनरत भावी मतदाता (छात्र – छात्राओं) के बीच मतदान के महत्व को बताने एवं मतदान दिवस के दिन मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करने पर बल दिया।
विद्यालयों को अभिभावक – शिक्षक मीट (पीटीएम) में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। गैस एजेंसी संचालकों/पेट्रोल पंप संचालकों को क्रमशः गैस सिलेंडर पर एवं दोपहिया – चार पहिया वाहनों पर चुनाव का पर्व,देश का गर्व का स्टीकर लगाने/सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने को कहा। आरडब्ल्यूएस को भी आवासीय परिसरों में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कहीं।सभी कार्यक्रमों में स्वीप कोषांग द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा।
बैठक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करने,आइटीआइ मोड़ से पत्थरकट्टा चौक तक मानव श्रृंखला बनाने,पुस्तकालय मैदान में विद्यालय के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर भारत का नक्शा एवं मतदान करने का अपील बनाना है। इसके अलावा साइकिल रैली,बाइक रैली,कैंडल मार्च, संगीत संध्या, मतदाता जागरूकता संदेश से संबंधित हाइड्रोलिक बैलून का अधिष्ठापन एवं मतदाता शपथ ग्रहण समारोह,लोकसभा ईलेक्शन कार्निवाल,टॉक शो, रन फॉर वोट कार्यक्रम आदि का आयोजन भी किया जाएगा। सबों की इसमें सहभागिता की अपील की।
0 Comments