मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने तेनुघाट स्थित पर्यटन विभाग के गेस्ट हाउस में गोमिया विधानसभा के तीनों प्रखंड के विकास पदाधिकारी महादेव महतो, अनिल कुमार, संतोष महतो के साथ बैठक किया । बैठक में विकास गति की प्रगति की समीक्षा की और विधायक मद की जा रही योजनाओं एवं अन्य सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली । पेन्डिंग योजनाओ को जल्द पूर्ण करने का भी निर्देश दिया । इसके साथ ही पत्रकारों से वार्ता कर कहा कि काफी दिनों से पत्रकारों के द्वारा बात उठाया जा रहा है की गोमिया में एक प्रेस भवन हो । उस मांग को पूर्ण करते हुए अपने विधायक मद से प्रेस भवन बनाने निर्देश दे दिया है । सभी पत्रकारों को जगह तय कर शीघ्र भवन निर्माण कराने का निर्देश गोमिया प्रखंड के कनीय अभियंता को प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो के पास दिया गया है । वहीं तेनुघाट प्रेस क्लब के जीर्णोद्धार के सवाल पर साकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही प्रेस क्लब तेनुघाट का मरम्मत एवं जीर्णोद्धार करवा दिया जाएगा ।
0 Comments