Translate

बाभन टोली गिरिडीह में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा का स्वागत पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी एवं उनके साथियों द्वारा मकतपुर में पुष्प वर्षा करके किया गया।

 बाभन टोली गिरिडीह में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा का स्वागत पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी एवं उनके साथियों द्वारा मकतपुर में पुष्प वर्षा करके किया गया। 

गिरिडीह ---- सोमवार को शिव परिवार वाभन टोली के द्वारा आयोजित भगवान शिव के प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई । जिसमे हज़ारों महिलाए, पुरुष एवम बच्चे शामिल हुए । यह यात्रा वाभन टोली से निकल के स्टेशन रोड, कालीबाड़ी, मकतपुर होते हुए उसरी नदी अरगाघाट तक गई । इस क्रम में गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने मकतपुर स्थित रानी लक्ष्मी बाई स्कूल के समीप शामिल श्रद्धालुओ पर पुष्प वर्षा की । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मे इस कार्य का अति महत्वपूर्ण योगदान है । इस अनुष्ठान से वातावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे कि सृष्टि में विचरण कर रहे वैसे दुराचारी आत्माएं दूर रहती है और प्रकृति में एक शक्ति उत्पन्न होती जिससे कि वातावरण संतुलित रहता है ।इसलिए ही हमारे पूर्वज किसी न किसी अनुष्ठान को कराते रहते थे तथा लोग भक्ति के सरोकार में डूबे रहते थे । इसी शक्ति के बल पर ही आजतक हमारी सनातन परंपरा को कोई मिटा नही सका, जिस किसी ने हमारी परंपरा को खत्म करने की कोशिश को वो हमें मिटाते मिटाते मिट गया । लेकिन हमारा सनातन धर्म आज भी एक विशालकाय वट वृक्ष की तरह उसी मजबूती से खड़ा है ।

  इस पुष्प वर्षा समारोह में निर्भय कुमार शाहाबादी के अलावा भाजपा नेता सुभाषचंद्र सिन्हा, संजय सिंह, दीपक स्वर्णकार, उत्तम लाला, दीपक शर्मा, हबलु गुप्ता, अशोक सिंह, वीरेंद्र वर्मा, प्रकाश दास, गोबिंद तुरी, सुरेश सिन्हा, पवन शर्मा, अशोक केशरी, ओमप्रकाश गुप्ता, सुरेश गुप्ता,सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मोजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments